World Cup 2023: टीम इंडिया को सपोर्ट करने Shah Rukh Khan पहुंचे नरेंद्र मोदी स्टेडियम, फैमिली के साथ तस्वीरें आई सामने
World Cup 2023: वर्ल्ड कप फाइनल को लेकर पूरे देश बेहद एक्साइटेड है. इसी बीच शाहरुख खान भी पूरी फैमिली के साथ नरेंद्र मोदी स्टेडियम पहुंचे.
![World Cup 2023: टीम इंडिया को सपोर्ट करने Shah Rukh Khan पहुंचे नरेंद्र मोदी स्टेडियम, फैमिली के साथ तस्वीरें आई सामने Shah Rukh khan with family at narendra Modi stadium to support team India World Cup 2023 India vs Aus World Cup 2023: टीम इंडिया को सपोर्ट करने Shah Rukh Khan पहुंचे नरेंद्र मोदी स्टेडियम, फैमिली के साथ तस्वीरें आई सामने](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2023/11/19/76c6e3f586ef2e1b3e7473e73a079f5d1700391254810618_original.png?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
India vs Aus: इंडिया और ऑस्ट्रेलिया क्रिकेट टीम के बीच आज वर्ल्ड कप 2023 का फाइनल मैच नरेंद्र मोदी स्टेडियम में खेला जा रहा है. इस मैच पर सबकी निगाहें टिकी हुई हैं. हर कोई टीम इंडिया का ट्रॉफी उठाने का इंतजार कर रहा है. फिल्म जगत की कई हस्तियां इस ऐतिहासिक पल का गवाह बनने के लिए अहमदाबाद में टीम इंडिया को चीयर करते हुए नजर आ रहे हैं.
टीम इंडिया को सपोर्ट करने शाहरुख खान पहुंचे नरेंद्र मोदी स्टेडियम
वर्ल्ड कप फाइनल को लेकर पूरे देश बेहद एक्साइटेड है. बॉलीवुड सितारों में इस मुकाबले को लेकर गजब का क्रेज देखने को मिल रहा है. इसी बीच शाहरुख खान भी पूरी फैमिली के साथ नरेंद्र मोदी स्टेडियम पहुंचे. इन फोटोज और वीडियो में किंग खान के अलावा, गौरी खान और तीनों बच्चे नजर आ रहे हैं.
वहीं दीपिका पादुकोण अपनी बहन अनीशा और पिता प्रकाश पादुकोण और रणवीर सिंह के साथ मैच देखने के लिए अहमदाबाद में नरेंद्र मोदी स्टेडियम में टीम इंडिया को चीयर कर रही हैं. कियारा आडवाणी-सिद्धार्थ मल्होत्रा, रणबीर कपूर, शाहिद कपूर-मीरा राजपुत, विक्की कौशल और अन्य बॉलीवुड सितारे टीम इंडियो को सपोर्ट करने अहमदाबाद गए हुए हैं.
फाइनल में किंग कोहली ने 56 गेंदों में अर्धशतक जड़ा था
बता दें कि सेमीफाइनल और फाइनल में 50 से ज्यादा रन बनाने वाले विराट कोहली पहले भारतीय बल्लेबाज बन गए हैं. फाइनल में किंग कोहली ने 56 गेंदों में अर्धशतक जड़ा. इससे पहले सेमीफाइनल में उन्होंने शतक लगाया था. कोहली का अर्धशतक पूरा होने पर नरेंद्र मोदी स्टेडियम तालियों की गड़गड़ाहट से स्टेडियम गूंज उठा.
टीम इंडिया तीसरी बार वनडे विश्व कप का खिताब जीतने के करीब
भारतीय क्रिकेट टीम तीसरी बार वनडे विश्व कप का खिताब जीतने के करीब है. इंडिया ने 1983 और 2011 में जीत दर्ज की थी. अब वह तीसरे खिताब से महज एक कदम दूर है. टीम इंडिया के करोड़ों फैंस फाइनल मुकाबले का बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं.
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)