Swimming Pool में गर्ल गैंग के साथ बोल्ड अंदाज में दिखीं Suhana Khan, तस्वीरें वायरल
बॉलीवुड के बादशाह शाहरुख खान की बेटी सुहाना खान की गर्लगैंग के साथ तस्वीर सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रही है. सुहाना खान इन दिनों न्यूयॉर्क में अपने दोस्तों के साथ वक्त बिता रही हैं.
![Swimming Pool में गर्ल गैंग के साथ बोल्ड अंदाज में दिखीं Suhana Khan, तस्वीरें वायरल Shah rukh khans daughter Suhana Khan spotted in pool with girl gang picture goes viral Swimming Pool में गर्ल गैंग के साथ बोल्ड अंदाज में दिखीं Suhana Khan, तस्वीरें वायरल](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2021/05/26/8094d3ad3dea33525fd8e5f4dcf6fa94_original.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
बॉलीवुड के बादशाह शाहरुख खान की बेटी सुहाना खान अकसर सुर्खियों में बनी रहती हैं. अभिनेता की बेटी सोशल मीडिया पर काफी ऐक्टिव रहने वालों में से और वो अपने फैंस के साथ तस्वीरों को शेयर करती रहती हैं. आज भी वो एक तस्वीर के चलते सुर्खियां बटोर रही हैं.
दरअसल, सुहाना ने अब तक बॉलीवुड में कदम नहीं रखा है लेकिन उनकी फैन फॉलोइंग किसी स्टार से कम नहीं दिखती है. सुहाना की एक दोस्त ने इंस्टाग्राम पर एक तस्वीर को शेयर किया है जिसमें सुहाना अपने गर्ल गैंग के साथ पूल में एन्जॉय करते दिख रही हैं. आपको बता दें, सुहाना इन दिनों न्यूयॉर्क में अपने दोस्तों के साथ समय बिता रही हैं.
सुहाना के बोल्ड अंदाज को उनके फैंस ने किया बेहद पसंद
सुहाना खान की इस तस्वीर को उनकी दो दोस्त अलाना मार्कल और प्रियंका गेडिया ने अपने सोशल मीडिया पर भी शेयर किया है. तस्वीरों में सुहाना अपने गर्ल गैंग के साथ पूल में दिख रही हैं. सुहाना की सभी दोस्तों ने बिकनी पहनी हुई है साथ ही सुहाना भी बोल्ड अंदाज में दिख रही हैं.
सुहाना ने हाल ही में मनाया 21वां जन्मदिन
बता दें, सुहाना की गर्ल गैंग के साथ ये तस्वीर सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रही है. उनके फैंस समेत यूजर्स को ये तस्वीर बेहद पसंद आ रही है. यूजर्स उनके पोस्ट पर कमेंट कर उनकी और उनके गर्ल गैंग की जमकर तारीफ कर रहे हैं. बता ते चले, सुहाना ने हाल ही में 21वां जन्मदिन मनाया है. इस मौके पर उनके परिवार समेत दोस्तों और फैंस ने उन्हें खूब बधाईयां दी थी.
यह भी पढ़ें.
9 साल के रिश्ते के बाद John Abraham से हुआ था ब्रेकअप, Bipasha Basu ने किए थे ऐसे खुलासे
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)