17 साल की हुईं सुहाना, मम्मी गौरी खान से शेयर की 'बर्थडे गर्ल' की प्यारी तस्वीर
![17 साल की हुईं सुहाना, मम्मी गौरी खान से शेयर की 'बर्थडे गर्ल' की प्यारी तस्वीर Shah Rukh Khans Daughter Suhana Turns 17 Mom Gauri Khan Shares A Gorgeous Photo Of Birthday Girl 17 साल की हुईं सुहाना, मम्मी गौरी खान से शेयर की 'बर्थडे गर्ल' की प्यारी तस्वीर](https://static.abplive.com/wp-content/uploads/sites/2/2017/05/22134553/suhana.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
नई दिल्ली: बॉलीवुड के बादशाह शाहरुख खान की बेटी सुहाना 17 साल की हो गई. इस खास मौके पर शाहरुख की पत्नी गौरी खान के अपने इंस्टाग्राम पर सुहाना की एक प्यारी तस्वीर शेयर की. इंस्टाग्राम पर इस तस्वीर शेयर करते हुए लिखा, ''बर्थडे गर्ल..शुक्रिया.''
फिलहाल सुहाना अपनी पढ़ाई के लिए यूके में हैं. जन्मदिन से एक दिन पहले गौरी खान ने एक और तस्वीर अपने इंस्टाग्राम पर शेयर की थी. गौरी खान ने लिखा, ''कल के लिए सेलीब्रेशन..हैप्पी बर्थडे.'' गौरी खान तीन बच्चों की मां हैं. जिसमें आर्यन सबसे बड़े हैं और सबसे छोटे अबराम हैं.
Celebrations for tomorrow #happy birthday.. A post shared by Gauri Khan (@gaurikhan) on
हाल ही में सुहाना अपने पिता शाहरुख के साथ एय़रपोर्ट पर दिखीं थी. सुहाना लंदन जा रही थीं तो शाहरूख और गौरी उन्हें ड्रॉप करने एयरपोर्ट पहुंचे थे.
![IOI](https://cdn.abplive.com/images/IOA-countdown.png)
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)
![अनिल चमड़िया](https://feeds.abplive.com/onecms/images/author/4baddd0e52bfe72802d9f1be015c414b.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=70)