फैन अरुणा पीके के निधन पर शाहरुख खान ने जताया दुख, ट्विटर पर लिखी ये बात
हाल ही में शाहरुख खान ने अरुणा पीके के लिए एक वीडियो संदेश जारी किया था और उनकी सेहत के लिए दुआ की थी. अरुणा शाहरुख की बड़ी फैन थीं और वो उनसे मिलना चाहती थीं.
![फैन अरुणा पीके के निधन पर शाहरुख खान ने जताया दुख, ट्विटर पर लिखी ये बात Shah Rukh Khans Fan Aruna Pk Passes Way Actor Pays Condolences फैन अरुणा पीके के निधन पर शाहरुख खान ने जताया दुख, ट्विटर पर लिखी ये बात](https://static.abplive.com/wp-content/uploads/sites/2/2017/08/06212253/shahrukh-61.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
मुंबई: बॉलीवुड के सुपरस्टार शाहरुख खान ने अपनी एक फैन अरुणा पीके के निधन पर शोक और संवेदना व्यक्त की है. बता दें कि अरुणा कैंसर से जूझ रही थीं.
सोशल मीडिया वेबसाइट ट्विटर पर 51 साल के शाहरुख ने अरुणा के बच्चों अक्षत और प्रियंका खोत के लिये भावुक संदेश लिखे और ईश्वर से उनके परिवार को इस मुश्किल वक्त से निकलने की ताकत देने की दुआ की.
उन्होंने लिखा, ‘‘अल्लाह आपको अपनी सुन्दर मां के निधन को बर्दाश्त करने की ताकत दे. मैं जानता हूं कि किसी अभिभावक की मौत पर कितना दुख होता है.’’ शाहरुख ने लिखा, ‘‘वह हमेशा आपके साथ रहेंगी और अब कुछ ऐसा काम कीजिये जो उन्हें स्वर्ग में मुस्कुराने की वजह दे सके.’’
.@Arunapk57 @akshatkhot @priyankakhot pic.twitter.com/n3HsXqlaqZ
— Shah Rukh Khan (@iamsrk) October 24, 2017
अरुणा ‘जब हैरी मेट सेजल’ के अभिनेता शाहरुख खान की एक बहुत बड़ी फैन थीं. अपने आखिरी वक्त में उन्होंने शाहरुख से मिलने की इच्छा जाहिर की थी.
जब शाहरुख तक ये बात पहुंची तो उन्होंने अपनी फैन के लिए एक वीडियो संदेश शेयर किया था. उन्होंने वीडियो के साथ लिखा, ‘‘मुझे आपके बेटे अक्षत और बेटी प्रियंका से पता चला कि आप बीमार हैं. मैं बताना चाहता हूं कि मैं, मेरा पूरा परिवार, हमारे सभी दोस्त, और जो भी आपको जानते हैं, आपके जल्द स्वस्थ्य होने की कामना करते हैं.’’
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)