नई दिल्ली: बॉलीवुड अभिनेता अक्षय कुमार की अपकमिंग फिल्म ‘टॉयलेट-एक प्रेम कथा’ की शूटिंग  पूरी हो चुकी है. पहले केशव और जया की ये यूनिक लव स्टोरी 2 जून को सिनेमाघरों में रिलीज होने वाली थी, लेकिन अब खबर है कि इसकी रिलीजिंग डेट बदल दी गई है.


अक्षय के इस फिल्म को अब 11 अगस्त को रिलीज करने योजना है. इसी दिन इम्तिाज अली के निर्देशन में बन रही फिल्म भी रिलीज होनी है. इम्तियाज की फिल्म में शाहरुख खान और अनुष्का शर्मा मु्ख्य किरदार में नजर आने वाले हैं.


 


इम्तियाज अली की फिल्म की रिलीजिंग डेट का ऐलान बॉलीवुड के सुल्तान सलमान खान ने एक ट्वीट के जरिए किया था साथ ही फिल्म की पहली झलक भी शेयर की थी.

अब एक बार फिर बॉक्स ऑफिस पर दो बड़े सितारों की फिल्में आपस में टकराने जा रही हैं. लेकिन इस बार ये टक्कर बॉलीवुड के बादशाह शाहरुख और खिलाड़ी अक्षय कुमार के बीच होगी.

आपको बता दें कि इससे पहले भी कई बार बॉलीवुड के दो बड़े सितारों की फिल्में एक साथ रिलीज हो चुकी हैं. लेकिन इस बार जो होगा वह इससे पहले कभी नहीं हुआ है. ‘टॉयलेट-एक प्रेम कथा’ में अक्षय के साथ अभिनेत्री भूमि पेडनेकर नजर आएंगी.

 



इम्तियाज अली की फिल्म की रिलीजिंग डेट का ऐलान बॉलीवुड के सुल्तान सलमान खान ने एक ट्वीट के जरिए किया था साथ ही फिल्म की पहली झलक भी शेयर की थी.