VIDEO: ‘जीरो’ के गाने ‘अफ्फो खुदा’ की शूटिंग के दौरान डांस रिहर्सल करते दिखे शाहरुख खान
आनंद एल राय के निर्देशन में बन रही इस फिल्म में शाहरुख खान के साथ अनुष्का शर्मा और कैटरीना कैफ भी नजर आएंगी. फिल्म का टीज़र कई महीनों पहले रिलीज किया जा चुका है.
मुंबई: शाहरुख खान की अपकमिंग फिल्म ‘जीरो’ का एक बिहाइंड द सीन वीडियो सामने आया है जिसमें शाहरुख अफ्फो खुदा गाने की शूटिंग करते नजर आ रहे हैं. इस गाने की झलक फिल्म के टीज़र में नजर आई थी. इस फिल्म में शाहरुख खान एक बौने व्यक्ति का किरदार निभा रहे हैं.
आनंद एल राय के निर्देशन में बन रही इस फिल्म में शाहरुख खान के साथ अनुष्का शर्मा और कैटरीना कैफ भी नजर आएंगी. फिल्म का टीज़र कई महीनों पहले रिलीज किया जा चुका है. टीज़र जब रिलीज हुआ था तो किंग खान के फैंस उनका छोटे कद का अवतार देख हैरान रह गए थे. टीज़र काफी मजेदार था.
SRK shooting for a song, which we also saw in the title announcement. #ZERO #SRK Dec 21. pic.twitter.com/c2bRfFMOSo
— @nmol (@anmoljaiswal333) May 28, 2018
अब इसका बिहाइंड द सीन वीडियो वायरल हो रहा है. वीडियो में शाहरुख खान कोरियाग्राफर से डांस के स्टेप्स सीखते नजर आ रहे हैं. आपको बता दें कि शाहरुख की ये मच अवेटेड फिल्म इसी साल 21 दिसंबर को सिनेमाघरों में रिलीज हो रही है.
इस फिल्म में शारुख पहली बार बौने व्यक्ति का किरदार निभा रहे हैं. ऐसे में जब निर्देशक से सवाल किया गया कि इस रोल के लिए शाहरुख को ही क्यों चुना गया? तो निर्देशक आनंद एल राय ने कहा, "मेरे पास कोई विकल्प नहीं था सिवा खान साहब के क्योंकि मुझे एक समझदार अभिनेता की जरूरत थी." उन्होंने कहा, "फिल्म का नायक एक बौना है, लेकिन किसी व्यक्ति की शारीरिक विकलांगता से ज्यादा कहानी हमारे जीवन की भावनात्मक अपूर्णता के बारे में बताती है."
यहां देखें फिल्म का टीज़र...