WATCH: 'रईस' का धमाकेदार ट्रेलर रिलीज, एक्शन के साथ दिखेगा SRK का रोमांटिक अंदाज
![WATCH: 'रईस' का धमाकेदार ट्रेलर रिलीज, एक्शन के साथ दिखेगा SRK का रोमांटिक अंदाज Shah Rukh Khans Raees Trailer Is Out WATCH: 'रईस' का धमाकेदार ट्रेलर रिलीज, एक्शन के साथ दिखेगा SRK का रोमांटिक अंदाज](https://static.abplive.com/wp-content/uploads/sites/2/2016/12/07125514/Raees-trailer.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
नई दिल्ली: 'अम्मा जान कहती हैं कि कोई धंधा छोटा नहीं होता और धंधे से बडा़ कोई धर्म नहीं होता...'. इसी डायलॉग के साथ शाहरुख खान की मोस्ट अवेटेड फिल्म ‘रईस’ का धमाकेदार ट्रेलर की शुरूआत होती है. 2 मिनट 46 सेकेंड के इस ट्रेलर में ऐसे कई डायलॉग हैं जो आपको खूब पसंद आएंगे.
इसमें शाहरूख के एक्शन के साथ-साथ उनका रोमांटिक अंदाज भी देखने को मिलेगा. इस फिल्म में नवाजुद्दीन सिद्दीकी भी दमदार रोल में हैं और उनके डायलॉग भी शानदार हैं. सनी लियोनी इस फिल्म कैमियो कर रही हैं. ट्रेलर में उसकी भी झलक दिखी है. यहां देखिए
ट्रेलर को देशभर के लगभग 3500 सिनेमाघरों में रिलीज किया जाएगा और शाहरूख खान वीडियो कांफ्रेसिंग के जरिये दिल्ली, मुंबई, कोलकाता, बेंगलुरू, अहमदाबाद, जयपुर जैसे कई शहरों के दर्शकों से बातचीत की है. ट्विटर पर कल से ही #RaeesTrailer ट्रेंड हो रहा है.
राहुल ढोलकिया द्वारा निर्देशित रईस की कहानी 1980 के दशक के गुजरात पर आधारित है जिसकी कहानी एक शराब तस्कर रईस खान के इर्द-गिर्द घूमती है. शाहरख ने रईस के किरदार को निभाया है. यह फिल्म अगले साल 26 जनवरी को रिलीज होगी.
![IOI](https://cdn.abplive.com/images/IOA-countdown.png)
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)
![शिवाजी सरकार](https://feeds.abplive.com/onecms/images/author/5635d32963c9cc7c53a3f715fa284487.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=70)