यूजर ने पूछा, फिल्में फ्लॉप हो रही हैं कब होंगे रिटायर? शाहरुख खान ने जवाब से कर दी बोलती बंद
सोमवार को शाहरुख खान ने ट्विटर पर #AskSRK सेशन रखा, जिसमें उन्होंने फैंस के कई सवालों के जवाब दिए. शाहरुख हमेशा से ही अपने फनी और क्वर्की सेंस ऑफ ह्यूमर से फैंस खुश करते नजर आते हैं.
![यूजर ने पूछा, फिल्में फ्लॉप हो रही हैं कब होंगे रिटायर? शाहरुख खान ने जवाब से कर दी बोलती बंद Shah Rukh Khans reply to a fan who asks him when should a superstar call it quits यूजर ने पूछा, फिल्में फ्लॉप हो रही हैं कब होंगे रिटायर? शाहरुख खान ने जवाब से कर दी बोलती बंद](https://static.abplive.com/wp-content/uploads/sites/2/2020/04/21141306/srk.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
शाहरुख खान की बीती कुछ फिल्में एक के बाद एक फ्लॉप हो रही हैं. ऐसे में क्या उन्हें अब फिल्मों से सन्यास ले लेना चाहिए? अगर आपके मन में भी ये सवाल उठ रहा है तो अब खुद शाहरुख ने ही इसका जवाब दिया है. सोमवार को शाहरुख खान ने ट्विटर पर #AskSRK सेशन रखा, जिसमें उन्होंने फैंस के कई सवालों के जवाब दिए. शाहरुख हमेशा से ही अपने फनी और क्वर्की सेंस ऑफ ह्यूमर से फैंस खुश करते नजर आते हैं.
इसी #AskSRK सेशन एक यूजर ने शाहरुख की पिछली फ्लॉप फिल्मों का हवाला देते हुए पूछा कि क्या ये उनके लिए सही समय नहीं है फिल्मों से रिटायरमेंट ले लेने का? शाहरुख ने कहा, पता नहीं, सुपरस्टार से पूछने की कोशशि करो..क्योंकि मैं तो किंग हूं.
Wouldn’t know....try asking a superstar. I am just a King unfortunately... https://t.co/bvzBvg1S8B
— Shah Rukh Khan (@iamsrk) April 20, 2020
इतना ही एक फैन ने शाहरुख खान से पूछा कि इस लॉकडाउन में वो अपना टाइम कैसे पास कर रहे हैं तो उन्होंने इसका जवाब भी मजेदार अंदाज में दिया. शाहरुख ने लिखा, ''जनसंख्या बढ़ाने में सहयोग नहीं दे रहा हूं, क्योंकि मेरे पास मेरे तीन बच्चे हैं. ये तीनों ही मेरे लिए सौगात हैं, मेरा पूरा दिन इसके साथ खेलने में जाता है और जो बाकी बचता है वो इनके खिलौने साफ करने में बीत जाता है.''
Inspite of contributing to the population boom, having three kids to be with is a treat. They r in all shapes and sizes, so the day goes by being with them each for a couple of hours. Then spend rest of the day cleaning up their toys! https://t.co/WrG0ppqMoL
— Shah Rukh Khan (@iamsrk) April 20, 2020
इतना ही नहीं शाहरुख खान ने इस दौरान एक जवाब में बताया कि वो इस साल घर से बाहर ही नहीं निकले हैं. फैन ने उनसे पूछा था कि इस महीने में वो घर से बाहर
![IOI](https://cdn.abplive.com/images/IOA-countdown.png)
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)
![अनिल चमड़िया](https://feeds.abplive.com/onecms/images/author/4baddd0e52bfe72802d9f1be015c414b.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=70)