शाहरुख खान की बीती कुछ फिल्में एक के बाद एक फ्लॉप हो रही हैं. ऐसे में  क्या उन्हें अब फिल्मों से सन्यास ले लेना चाहिए? अगर आपके मन में भी ये सवाल उठ रहा है तो अब खुद शाहरुख ने ही इसका जवाब दिया है. सोमवार को शाहरुख खान ने ट्विटर पर #AskSRK सेशन रखा, जिसमें उन्होंने फैंस के कई सवालों के जवाब दिए. शाहरुख हमेशा से ही अपने फनी और क्वर्की सेंस ऑफ ह्यूमर से फैंस खुश करते नजर आते हैं.


इसी  #AskSRK सेशन एक यूजर ने शाहरुख की पिछली फ्लॉप फिल्मों का हवाला देते हुए पूछा कि क्या ये उनके लिए सही समय नहीं है फिल्मों से रिटायरमेंट ले लेने का? शाहरुख ने कहा, पता नहीं, सुपरस्टार से पूछने की कोशशि करो..क्योंकि मैं तो किंग हूं.






इतना ही एक फैन ने शाहरुख खान से पूछा कि इस लॉकडाउन में वो अपना टाइम कैसे पास कर रहे हैं तो उन्होंने इसका जवाब भी मजेदार अंदाज में दिया. शाहरुख ने लिखा, ''जनसंख्या बढ़ाने में सहयोग नहीं दे रहा हूं, क्योंकि मेरे पास मेरे तीन बच्चे हैं. ये तीनों ही मेरे लिए सौगात हैं, मेरा पूरा दिन इसके साथ खेलने में जाता है और जो बाकी बचता है वो इनके खिलौने साफ करने में बीत जाता है.''





इतना ही नहीं शाहरुख खान ने इस दौरान एक जवाब में बताया कि वो इस साल घर से बाहर ही नहीं निकले हैं. फैन ने उनसे पूछा था कि इस महीने में वो घर से बाहर