मुंबई: हिंदी फिल्म अभिनेता शाहरूख खान ने आज कहा कि उन्हें नहीं लगता कि उन्होंने अब तक ऐसी कोई भूमिका निभायी है जिसके लिए उन्हें राष्ट्रीय पुरस्कार मिलना चाहिए थी.


उन्होंने यहां संवाददाताओं से कहा, ‘‘यह दर्शकों, जूरी मेंबर्स और फिल्मकारों की उदारता है कि मैंने इतने पुरस्कार जीते. मेरे लिए किसी फिल्म के लिए पुरस्कार जीतने के बारे में सोचना, पुरस्कारों के महत्व को कमतर करना होगा. अगर मुझे कोई पुरस्कार नहीं मिला तो इसका मतलब है कि मैं उसके योग्य नहीं था.’’ शाहरूख ‘चके दे’ या ‘स्वदेस’ के लिए राष्ट्रीय पुरस्कार ना जीतने से संबंधित सवाल का जवाब दे रहे थे.


51 साल के अभिनेता ने कहा, ‘‘मुझे नहीं लगता है कि अब तक मैंने किसी फिल्म में ऐसा कोई अभिनय किया है जिसके लिए मुझे राष्ट्रीय पुरस्कार मिल सकता था या मिलना चाहिए था. मैं पुरस्कार जीतने के हिसाब से अभिनय नहीं करता. अगर मुझे कोई पुरस्कार नहीं मिलता तो इसका मतलब है कि मैं उसके योग्य नहीं हूं.’’ अभिनेता यहां पहले इंडियन एकेडमी अवार्डस के संवाददाता सम्मेलन में बात कर रहे थे. सिनेयुग की तरफ से प्रस्तुत किया जाने वाला पहला समारोह अमेरिका के कैलिफोर्निया प्रांत के सिलिकॉन वैली में आयोजित किया जाएगा.