शाहरुख खान का प्यार और आत्मविश्वास मुझे ज्यादा जिम्मेदार बनाता है : राय
फिल्म निर्माता का कहना है कि फिल्म को वास्तविक दिखाना उनके लिए सबसे बड़ी चुनौती है.
![शाहरुख खान का प्यार और आत्मविश्वास मुझे ज्यादा जिम्मेदार बनाता है : राय Shah Rukhs Love And Confidence Makes Me More Responsible Rai शाहरुख खान का प्यार और आत्मविश्वास मुझे ज्यादा जिम्मेदार बनाता है : राय](https://static.abplive.com/wp-content/uploads/sites/2/2017/09/18084442/550721-anan.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
मुंबई: निर्देशक आनंद एल राय ने कहा है कि सुपरस्टार शाहरुख खान के साथ आ रही उनकी अगली फिल्म उनकी पहली फिल्मों के मुकाबले कई मायनों में खास और चुनौतीपूर्ण है. फिल्म निर्माता का कहना है कि फिल्म को वास्तविक दिखाना उनके लिए सबसे बड़ी चुनौती है.
पीटीआई-भाषा के साथ एक साक्षात्कार में उन्होंने कहा, “यह निश्चित ही बेहद खास है. यह (फिल्म) बेहद मुश्किल है और हम सब इसके लिए तैयार थे, चाहे वह मैं रहूं या फिर शाहरुख सर.
उन्होंने कहा “अगर हम यह अभी नहीं करेंगे तो कब करेंगे? मेरे लिए सबसे बड़ी चुनौती है इसे मौलिक बनाए रखना क्योंकि हम सबके लिए, अभिनेता से लेकर तकनीकी टीम के लिए हमारे इर्द-गिर्द सबकुछ नया सा है. चुनौती है इसे वास्तविक रखने की.” फिल्म का शीर्षक अभी नहीं रखा गया है. राय का कहना है कि एसआरके इस फिल्म को लेकर पूरी तरह तैयार हैं और उन्हें खुशी है कि सुपरस्टार उनपर भरोसा कर रहे हैं.
यह फिल्म 2018 के अंत में रिलीज हो सकती है.
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)