Alia Bhatt की पर्सनल फोटो शेयर किए जाने पर भड़कीं Shaheen Bhatt और मम्मी Soni Razdan, कहा- ये शोषण है
Shaheen Bhatt On Alia Bhatts Post: आलिया भट्ट की उनके घर के अंदर क्लिक की गई निजी तस्वीरों को शेयर किए जाने पर उनकी मम्मी सोनी राजदान और बहन शाहीन भट्ट का रिएक्शन सामने आया है.
![Alia Bhatt की पर्सनल फोटो शेयर किए जाने पर भड़कीं Shaheen Bhatt और मम्मी Soni Razdan, कहा- ये शोषण है Shaheen Bhatt and Soni Razdan furious over Alia Bhatt unauthorized pics over internet Alia Bhatt की पर्सनल फोटो शेयर किए जाने पर भड़कीं Shaheen Bhatt और मम्मी Soni Razdan, कहा- ये शोषण है](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2023/02/22/76495569470d58c4ab95400e0da714a91677046321302368_original.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
Shaheen Bhatt On Alia Bhatts Post: आलिया भट्ट की उनके घर के अंदर क्लिक की गई निजी तस्वीरों को एक मीडिया पोर्टल द्वारा 'एक्सक्लूसिव' के रूप में साझा किए जाने के तुरंत बाद, उनके परिवार ने इस पर आपत्ति जताई. इतना ही नहीं आलिया भट्ट ने मुंबई पुलिस को टैग करते हुए इस पर एक्शन की भी मांग की.
अब इस पर आलिया भट्ट की मम्मी सोनी राजदान और बहन शाहीन भट्ट का रिएक्शन सामने आया है. सोनी राजदान ने इस मामले पर तुरंत कार्रवाई की मांग की है. इसी के साथ ही उनकी बहन शाहीन भट्ट ने इसे 'भयानक' कहा और कहा कि इसे 'उत्पीड़न' बताया. इंस्टाग्राम स्टोरीज पर सोनी राजदान ने लिखा, "किसी व्यक्ति की निजता की इस घोर अवहेलना से हैरान और निराश हूं. क्या हम वास्तव में अब 'उस देश' में बदल रहे हैं? जहां तस्वीर लेने की बात आती है तो हमारे सभी सांस्कृतिक मानदंड अस्तित्व में नहीं रहते.? आशा है कि कोई तो इस मुद्दे पर बोलेगा और अपनी आवाज उठाएगा!"
शाहीन ने अपनी निराशा साझा करने के लिए एक नोट लिखा. उन्होंने इंस्टाग्राम स्टोरीज पर लिखा, "तो अब कंटेंट के लिए पड़ोसी इमारतों में छिपे हुए लोगों के घरों में ज़ूम लेंस का इस्तेमाल करना पूरी तरह से अच्छा है? बड़े आदमी. कैमरों के साथ. सड़क के उस पार छिपना. एक महिला की सीक्रेट तस्वीरें लेना वो भी उसकी अनुमति के बिना.''
उन्होंने आगे कहा, "फैक्ट यह है कि तस्वीर में मौजूद व्यक्ति एक सेलिब्रिटी है, यह किसी भी तरह से ठीक नहीं है. यदि यह कोई अन्य स्थिति होती, तो किसी अन्य व्यक्ति के साथ-इसे उत्पीड़न और निजता पर पूर्ण हमला माना जाएगा. जो कि क्या है यह है. बेसिक ह्यूम डीसेंसी की कमी बहुत ही खरनाक हो सकती है.''
आलिया ने बताया था निजता का हनन
आलिया की सास और अभिनेत्री नीतू कपूर ने भी इंस्टाग्राम स्टोरीज पर इस घटना पर प्रतिक्रिया दी थी. उन्होंने आलिया की कहानी का स्क्रीनशॉट शेयर करते हुए लिखा, 'यह सही नहीं है.' हालांकि, उन्होंने बाद में इसे हटा दिया. आलिया ने एक सोशल मीडिया पोस्ट का स्क्रीनशॉट शेयर किया था और लिखा था कि कैसे उन्हें उनके घर के अंदर क्लिक किया गया था.
इस पर हैरानी जताते हुए आलिया ने इंस्टाग्राम स्टोरीज पर लिखा, “क्या तुम मुझसे मजाक कर रहे हो? मैं अपने घर में पूरी तरह से सामान्य दोपहर अपने लिविंग रूम में बैठी हुई थी जब मुझे लगा कि कोई मुझे देख रहा है... मैंने ऊपर देखा और अपने पड़ोस की इमारत की छत पर दो लोगों को कैमरे के साथ देखा! किस दुनिया में यह ठीक है और अनुमति है? यह किसी की निजता पर घोर आक्रमण है! एक सीमा है जिसे आप बस पार नहीं कर सकते हैं और यह कहना सुरक्षित है कि आज सभी रेखाएं पार कर ली गईं!"
यह भी पढ़ें- Sonu Nigam ने मुंबई कॉन्सर्ट की अनसीन वीडियो की शेयर, इसी इवेंट में हुआ था ‘सेल्फी’ के लिए हंगामा
![IOI](https://cdn.abplive.com/images/IOA-countdown.png)
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)
![शिवाजी सरकार](https://feeds.abplive.com/onecms/images/author/5635d32963c9cc7c53a3f715fa284487.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=70)