नई दिल्ली: इन दिनों शाहिद और श्रद्धा कपूर श्री नारायण सिंह की फिल्म 'बत्ती गुल मीटर चालू' की शूटिंग में व्यस्त हैं. फिल्म की शूटिंग इन दिनों टिहरी में चल रही है. फिल्म में श्रद्धा कपूर गढ़वाली लड़की ललिता नौटियाल और शाहिद गढ़वाली युवक के किरदार में हैं, जो पेशे से वकील है.


हाल ही में शाहिद ने फिल्म के सेट से कुछ तस्वीरें शेयर की हैं जिसमें वो लोग मस्ती करते नजर आ रहे हैं. तस्वीरें देखने से ऐसा लग रहा है कि वो लोग किसी जोक पर हंस रहे हैं. बता दें कि हैदर के बाद फिर से एक बार फैंस को शाहिद और श्रद्दा की जोड़ी देखने को मिलेगी.


इस फिल्म की सबसे खास बात ये है कि फिल्म में लोकल आर्टिस्ट को भी मौका दिया गया है. लगभग 175 लोकल कलाकार फिल्म में अभिनय कर रहे हैं. ये फिल्म बिजली चोरी पर आधारित है. फिल्म की शूटिंग मसूरी, टिहरी, ऋषिकेश और हरिद्वार में की जाएगी.


एक पोर्टल के मुताबिक दोनों एक्टर 5 स्टार होटल के बजाय टिहरी में होमस्टे करके खुश हैं. दरअसल टिहरी पहाड़ी क्षेत्र है. यहां खाने-पीने का तो अच्छा इंतजाम हो सकता है. लेकिन रहने के लिए 5 स्टार होटल नहीं मिल सकता. लग्जरी होटल्स की सुविधा देहरादून में है. जो शूटिंग साइट से दूरी पर है. अब अगर टीम देहरादून में रहती तो रोजाना शूटिंग के लिए आने-जाने में काफी पैसा और समय बर्बाद होता. इसलिए ये फैसला लिया गया.


पीटीआई की रिपोर्ट के मुताबिक अपनी फिल्म में शाहिद को कास्ट करने के सवाल पर नारायण सिंह ने कहा कि कमीने, जब वी मेट, हैदर और उड़ता पंजाब जैसी फिल्मों में शाहिद कपूर एक अभिनेता के तौर पर अपनी योग्यता साबित कर चुके हैं. मैं आगे भी उनके साथ का करना चाहूंगा.