ट्रेलर लॉन्च पर जब शाहिद कपूर से उनके रियल लाइफ में ब्रेकअप और दिल टूटने के बारे में पूछा गया तो उन्होंने बड़े ही मजेदार अंदाज में जवाब दिया. शाहिद से सवाल किया गया कि जब असल जिंदगी में उनका दिल टूटा गया था तो उन्होंने खुद को कैसे संभाला था?
इसके जवाब में शाहिद ने कहा, आप मिली होंगे मुझसे मेरी लाइफ के इस दौरा में, बस फर्क इतना था कि मैं क्लीन शेव में रहता था और दिल में क्या चल रहा है वो किसी को पता नहीं चलता था. दिल तो सबको टूटता है. हालांकि कबीर सिंह के लेवल तक कोई नहीं ले जाता, बहुत ही कम लोग होते हैं जो उस लेवल तक ले जाते हैं. इसी लिए शायद इस तरह के कैरेक्टर को आप बस फिल्म में ही देखना पसंद करते हैं.
शाहिद ने कहा, जब दिल टूटता है तो कुछ भी अच्छा नहीं लगता. ऐसा लगता है कि ब्लैक एंड व्हाइट फिल्म देख रहे हो आप, लाइफ में कोई कलर नहीं है. फिर आपको खुद को संभालना होता है और मूव ऑन करना पड़ता है.
इस फिल्म का निर्देशन 'अर्जुन रेड्डी' के ही निर्देशक संदीप रेड्डी वंगा ने किया है. फिल्म की कहानी संदीप रेड्डी की असल जिंदगी की कहानी से प्रेरित है. फिल्म 'अर्जुन रेड्डी' ने साउथ में बॉक्स ऑफिस पर अच्छी कमाई की थी. 'अर्जुन रेड्डी' में विजय देवेरकोंडा और शालिनी पांडे मुख्य भूमिका में नजर आए थे. फिल्म 21 जून को रिलीज होगी.