नई दिल्ली: थाईलैंड की राजधानी बैंकॉक में रविवार को अंतर्राष्ट्रीय भारतीय फिल्म अकादमी (आईफा) पुरस्कार समारोह में परफॉर्म करने से पहले अर्जुन कपूर की तबियत बिगड़ गई है. अर्जुन ने बताया कि उनकी तबियत ठीक नहीं है, लेकिन वह मंच पर परफॉर्म करने की कोशिश करेंगे.

अर्जुन ने ट्वीट कर कहा, "मुझे बीमार होने से नफरत है. कभी-कभी दुविधा जैसी स्थिति होती है. क्या आप बीमारी में दवा लेकर आराम करते हैं या इस दौरान काम करते हैं? वैसे, मुझे लगता है कि मुझे आराम करना चाहिए और आईफा का आगाज होने पर ठीक हो जाना चाहिए और स्टेज पर धूम मचा देनी चाहिए."




हालांकि आज से शुरू हुए इस तीन दिवसीय कार्यक्रम में अर्जुन कपूर भी हिस्सा लेते नजर आ रहे हैं लेकिन वो इस फंक्शन में परफॉर्म करेंगे या नहीं ये अभी कन्फर्म नहीं हो पाया है.  बता दें कि आईफा का कार्यक्रम तीन दिनों तक चलेगा और इसमें हिंदी फिल्मी जगत के कई दिग्गज और न्यूरकर्स शिरकत करेंगे. इसमें रणबीर कपूर, शाहिद कपूर, कृति सैनन, बॉबी देओल और नुशरत भरूचा शामिल हैं. आईफा में 20 साल बाद दिग्गज अभिनेत्री रेखा भी परफॉर्म करेंगी.




शाहिद कपूर को लगी चोट

सिर्फ अर्जुन कपूर ही नहीं इस बार शाहिद कपूर भी आईफा में परफॉर्म नहीं कर पाएंगे. रिपोर्ट्स के मुताबिक शाहिद आईफा में परफॉर्म करने वाले थे और उन्होंने इसके रिहर्सल्स भी की थी लेकिन इसी दौरान उनकी कमर में झटका आ गया. लेकिन अब चोट के कारण वो इस अवॉर्ड नाइट में परफॉर्म नहीं कर पाएंगे. अभी तक इस मामले को लेकर कोई आधिकारिक पुष्टि नहीं हुई है लेकिन मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक शाहिद को बीती रात ही बैंकॉक के लिए रवाना होना था लेकिन अपनी बिगड़ी तबियत के चलते वो नहीं गए.