Trending No.1: आशीष चंचलानी और शाहिद कपूर का 'बाप बिजली और बिल' वीडियो देख हंसी नहीं रोक पाएंगे
शाहिद कपूर ने कॉमेडियन आशीष चंचलानी के साथ एक वीडियो शूट किया है जो यू-ट्यूब पर नंबर एक पर ट्रेंड कर रहा है.
नई दिल्ली: बॉलीवुड अभिनेता शाहिद कपूर पिछले कुछ दिनों से अपनी फिल्म 'बत्ती गुल मीटर चालू' का जबरदस्त प्रमोशन करने में लगे हुए थे. इस फिल्म के प्रमोशन के लिए शाहिद कपूर ने कॉमेडियन आशीष चंचलानी के साथ एक वीडियो शूट किया. शाहिद औैर आशीष का ये कॉमेडी वीडियो यू-ट्यूब पर नंबर 1 एक पर ट्रेंड कर रहा है. इस वीडियो को काफी पसंद किया जा रहा है. इस वीडियो को अभी तक 8,812,170 बार देखा जा चुका है. व्यूज की संख्या लगातार बढ़ती जा रही है. इस वीडियो का टाइटल है 'बाप बिजली और बिल'.
आशीष और शाहिद के इस वीडियो की बात करें तो वीडियो के टाइटल से ही साफ है कि इस वीडियो को बिजली के इस्तेमाल से उसके कारण जरूरत से ज्यादा आने वाले बिल पर मिलने वाले पिता के रिएक्शन पर बनाया गया है. वीडियो इतना मजेदार है कि शुरू से अंत तक हंसी रोकना सभी के लिए मुश्किल है. वीडियो में सबसे ज्यादा कॉमन डायलॉग है 'बिल तेरा बाप भरेगा'. वीडियो में आशीष पिता की भूमिका में दिखाई दे रहे हैं वहीं शाहिद कपूर उनके बेटे का किरदार निभाते दिखाई दे रहे हैं.
Video: शरीर के इस अंग का इंश्योरेंस करना चाहती हैं मलाइका अरोड़ा, खुद किया खुलासा
वीडियो में दिखाया गया है कि पिता (आशीष चंचलानी) बिजली के बिल से इतने ज्यादा परेशान है कि वो घर में अपने बेटे को पंखे से लेकर फोन चारेज करने तक हर काम के लिए खूब डांटते रहते हैं. वहीं एंड होने तक शाहिद कपूर भी अपने पिता के सीखा ही देते हैं कि बिजली का इस्तेमाल भी जरूरी है और फिर शाहिद डायलॉग मारते हैं 'बिजली का बिल मेरा बाप भरेगा?'
यहां देखिए शाहिद कपूर और आशीष चंचलानी का ये मजेदार वीडियो:
आपको बता दें कि इससे पहले अक्षय कुमार भी आशीष के साथ अपनी फिल्म 'गोल्ड' का प्रमोशन कर चुके हैं.