नई दिल्ली: शाहिद कपूर और कियारा आडवाणी की हालिया रिलीज़ फिल्म ‘कबीर सिंह’ तमाम आलोचनाओं के बावजूद बॉक्स ऑफिस पर दमदार कमाई कर रही है. पहले हफ्ते में 134 करोड़ से ज्यादा का कारोबार करने के बाद अब फिल्म की दूसरे हफ्ते में भी ज़ोरदार कमाई जारी है. 'कबीर सिंह' ने बॉक्स ऑफिस पर अब तक 163 करोड़ रुपए से भी ज्यादा का बिज़नेस कर लिया है.


फिल्म ट्रेड एनालिस्ट तरण आदर्श के मुताबिक शाहिद कपूर की ये फिल्म बॉक्स ऑफिस पर कमाई के मामले में इस साल रिलीज़ हुई सलमान खान की फिल्म 'भारत' और विकी कौशल की फिल्म 'उरी: द सर्जिकल स्ट्राइक' को भी पीछे छोड़ देगी. फिल्म ने दूसरे हफ्ते के पहले दिन यानि शुक्रवार को 12.21 करोड़ और दूसरे दिन शनिवार को 17.10 करोड़ रुपए का शानदार कारोबार किया है.







यहां देखें ‘कबीर सिंह’ ने किस दिन कितनी कमाई की है:-


पहले दिन शुक्रवार को 20.21 करोड़ रुपए
दूसरे दिन शनिवार को 22.71 करोड़ रुपए
तीसरे दिन रविवार को 27.91 करोड़ रुपए
चौथे दिन सोमवार को 17.54 करोड़ रुपए
पांचवें दिन मंगलवार को 16.53 करोड़ रुपए
छठे दिन बुधवार को    15.91 करोड़ रुपए
सातवें दिन गुरुवार को 13.61 करोड़ रुपए
आठवें दिन शुक्रवार को 12.21 करोड़ रुपए
नौवें दिन शनिवार को 17.10 करोड़ रुपए


नौ दिनों में कुल कमाई 163.73 करोड़ रुपए 


 





आपको बता दें कि शाहिद कपूर स्टारर फिल्म 'कबीर सिंह' 21 जून को बॉक्स ऑफिस पर रिलीज हुई है. इस फिल्म को भारत में करीब 3123 स्क्रीन्स पर रिलीज किया गया है. वहीं ओवरसीज में इस फिल्म को कुल 493 स्क्रीन्स मिली हैं. वर्ल्डवाइड कुल 3616 स्क्रीन्स पर रिलीज किया गया है. फिल्म साउथ इंडियन फिल्म 'अर्जुन रेड्डी' का आधिकारिक रीमेक है. फिल्म को संदीप रेड्डी वांगा ने निर्देशित किया है. संदीप ने ही 'अर्जुन रेड्डी' का भी निर्देशन किया था.


यहां देखें फिल्म का गाना...