मुंबई: अपनी रिलीज के दो दिनों में ही लगभग 43 करोड़ रुपये की कमाई करनेवाली फिल्म 'कबीर सिंह' के सितारे शाहिद कपूर और कियारा आडवाणी रविवार की शाम मुंबई के अंधेरी स्थित पीवीआर ईसीएक्स थिएटर में दर्शकों की प्रतिक्रिया जानने के लिए पहुंचे. हालांकि कियारा काफी देर से पहुंचीं और शाहिद ने काफी देर तक उनका इंतजार किया. मगर जैसे ही फिल्म खत्म होने के कगार पर पहुंची, शाहिद कियारा के बिना ही थिएटर के अंदर दाखिल हो गए.


फिल्म खत्म होते ही जैसे ही अपेक्षित रूप से शाहिद अंदर आए, दर्शक यकायक अपने सामने असली 'कबीर सिंह' को देखकर खुशी से झूम उठे और दर्शकों ने बड़े ही उत्साहपूर्वक शाहिद को बताया कि किस तरह से उन्होंने शाहिद के रोल को बेहद पसंद किया. दर्शकों की इस प्रतिक्रिया से अभिभूत नजर आ रहे शाहिद ने उनके काम को इस कदर पसंद करने के लिए सभी का शुक्रिया अदा किया.


ये भी पढ़ें: 'आर्टिकल 15': करणी सेना की धमकी पर निर्देशक अनुभव सिन्हा ने दिया करारा जवाब


चंद मिनटों बाद शाहिद थिएटर से बाहर निकले तो बाहर उन्हें कियारा मिलीं. दोनों ने फिर साथ में कैमरे के लिए तस्वीरें खिंचवाईं. हालांकि संडे का दिन था और सड़कें बाकी दिनों की बनिस्बत खालीं थीं, मगर कियारा ने देर से थिएटर पहुंचने के लिए मुंबई के ट्रैफिक को जिम्मेदार ठहराया.


ये भी पढ़ें: Box Office Collection: शाहिद कपूर की 'कबीर सिंह' ने दो दिन में की धांसू कमाई, जानें कलेक्शन


उल्लेखनीय है कि शाहिद और कियारा स्टारर 'कबीर सिंह' मूल रूप से तेलुगू फिल्म 'अर्जुन रेड्डी' की रीमेक है. 'अर्जुन रेड्डी' की तरह ही 'कबीर सिंह को भी संदीप वांगा ने ही लिखा और निर्देशित किया है. फिल्म ने रिलीज के पहले दिन ही 20.21 की कमाई की, तो वहीं दूसरे दिन यानि शनिवार को 21.71 करोड़ रुपये की कमाई की. इस तरह दो दिनों में फिल्म की कुल कमाई 42.92 करोड़ रुपये हो गई है.


'कबीर सिंह' के लिए दर्शकों का रिएक्शन देखने थिएटर पहुंच गए शाहिद कपूर, देर से आईं कियारा