Shahid Kapoor House: शाहिद कपूर की पत्नी मीरा राजपूत (Mira Rajput) भले ही एक्टिंग की दुनिया से दूर हों, लेकिन वो किसी सेलिब्रिटी से कम नहीं हैं. मीरा राजपूत हाल ही में मुंबई के द गेटवे ऑफ इंडिया में हुए Diar शो का हिस्सा बनीं. जहां वो खूबसूरत ब्लैक आउटफिट में नजर आईं.


मीरा यूट्यूब पर अपना चैनल चलाती हैं जहां वो खुद से जुड़े वीडियोज शेयर करती रहती हैं. इस बार उन्होंने मेरे साथ तैयार हो जाओ (get ready with me) नाम से एक वीडियो शेयर किया. जिसमें उनके आलीशान घर की झलक देखने को मिली. मीरा राजपूत मेकअप करवाती हैं इसके बाद दूसरे रूम में जाकर पोज देने लगती हैं. इस दौरान वीडियो में उनके वैनिटी रूम से लेकर पियानो रूम तक दिखाई देता है.


शाहिद और मीरा ने मिनिमल रखा है घर का इंटीरियर


शाहिद कपूर और मीरा राजपूत मुंबई के वर्ली में स्थित आलीशान डुप्लेक्स में अपने दोनों बच्चों मीशा कपूर और जैन कपूर के साथ रहते हैं. इससे पहले वो जुहू स्थित सी-फेसिंग घर में रहते थे. पिछले साल ही कपल वर्ली स्थित घर में शिफ्ट हुआ है. मीरा अपने फैशन सेंस को लेकर भी खासा चर्चाओं में रहती हैं. हाल ही में मीरा ने अपने यूट्यूब चैनल पर एक वीडियो शेयर किया. जिसमें वो तैयार होती नजर आ रही हैं. इस वीडियो में पहले वो अपने वैनिटी रूम में मेकअप करवाती हैं. उनके वैनिटी रूम में नेचुरल लाइट, व्हाइट वॉल्स और मिनिमल ब्राउन फर्नीचर नजर आ रहा है.


 



तैयार होकर पियानो रूम में दिए पोज


मीरा अपना मेकअप करवाने के बाद एक दूसरे कमरे में जाती हैं. जहां उनके पीछे पियानो रखा नजर आ रहा है. उनके पीछे ब्लैक रंग की सीढ़ियां भी नजर आ रही हैं. साथ ही सामने फर्श से छत तक कांच की खिड़कियां हैं और दीवारों से मैच करते हुए ट्रांसपेरेंट पर्दे लगे नजर आ रहे हैं. फोटोशूट करवाने के बाद मीरा अपार्टमेंट की लिफ्ट में आती हैं. बाहर आने के बाद नीचे शानदार लॉबी दिखाई देता है और फिर वो कार में बैठकर इवेंट के लिए निकल जाती हैं.


यहां पढ़ें पूरी खबर: जब Rahul Gandhi ने Shah Rukh Khan से मांगी पॉलिटिशियन के लिए सलाह, किंग खान ने दिया था ऐसा जवाब