VIDEO: शाहिद ने बताया एक्स गर्लफ्रेंड्स ने किया चीट, तो मीरा बोलीं सबसे बोरिंग और बेड पर कंट्रोल फ्रीक हैं ये
शाहिद कपूर पत्नी मीरा के साथ नेहा धूपिया के शो BFFs with Vogue में पहुंचे. इस टॉक शो के दौरान दोनों ने अपनी पर्सनल लाइफ के बारे में खुलकर बाते कीं.
![VIDEO: शाहिद ने बताया एक्स गर्लफ्रेंड्स ने किया चीट, तो मीरा बोलीं सबसे बोरिंग और बेड पर कंट्रोल फ्रीक हैं ये shahid kapoor and mira talking about personal life at neha dhupia show BFFs with Vogue VIDEO: शाहिद ने बताया एक्स गर्लफ्रेंड्स ने किया चीट, तो मीरा बोलीं सबसे बोरिंग और बेड पर कंट्रोल फ्रीक हैं ये](https://static.abplive.com/wp-content/uploads/sites/2/2018/03/22072407/shahid-kapoor.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
नई दिल्ली: शाहिद कपूर और मीरा राजपूत बी टाउन के सबसे हॉट कपल्स में से एक है. फैंस इस जोड़ी को काफी पसंद करते हैं और इनके बारे में ज्यादा से ज्यादा जानना चाहते हैं. हाल ही में शाहिद कपूर पत्नी मीरा के साथ नेहा धूपिया के शो BFFs with Vogue में पहुंचे. इस टॉक शो के दौरान दोनों ने अपनी पर्सनल लाइफ के बारे में खुलकर बाते कीं. यहां तक की शाहिद इस दौरान मीरा के सामने अपनी एक्स गर्लफ्रेंड के बारे में बातें करने से भी नहीं हिचकिचाए और मीरा ने इस बातों में काफी दिलचस्पी दिखाई और शाहिद की कई सारे पोल खोलीं.
2 लड़कियों ने किया चीट: इस टॉक शो के दौरान शाहिद कपूर ने अपनी एक्स गर्लफ्रेंड के बारे में बात करते हुए बाताया कि उन्हें उनकी एक एक्स ने चीट किया था. दरअसल शाहिद से नेहा ने सवाल किया कि क्या उन्हें किसी लड़की ने धोखा दिया है, अगर हां तो वो कौन थी? इस पर शाहिद हंसने लगे. फिर नेहा ने मीरा से पूछा कि कितनी लड़कियों ने शाहिद को चीट किया? शाहिद ने इस पर कहा कि एक को लेकर तो मैं SURE हूं. नेहा ने इस दौरान सवाल को बढ़ाते हुए कहा, क्या वो कोई हाइप्रोफाइल एक्ट्रेस है, जिनके साथ वह रिलेशनशिप में रह चुके हैं? इस पर शाहिद ने किसी का भी नाम लेने से साफ इनकार कर दिया दूसरी का कुछ कह नहीं सकता. खैर शाहिद के इस जबाव से ये तो साफ है कि वो किन दोनों के बारे में बातें कर रहे थे. इसके साथ ही नेहा ने मीरा से सवाल किया कि उन्हें स्टार पार्टी में सबसे बोरिंग सेलिब्रिटी कौन लगता हैं. जबाव में मीरा ने तुरंत शाहिद का नाम ले लिया. इसके बाद मीरा ने शाहिद को देखते हुए कहा ''मैं मजाक कर रही थीं.'' और नेहा से बोलीं देखिए, कैसे देख रहे हैं.
बॉलीवुड हीरोइन ने सलमान खान से लगाई मदद की गुहार, सामने आया ये Shocking वीडियो
जब मीरा ने शाहिद को कहा होटल में रहो:
इसके साथ ही इस शो के दौरान मीरा ने बताया, ''फिल्म 'पद्मावत' की शूटिंग के दौरान शाहिद सुबह 8 बजे घर लौटकर आते थे और दोपहर में 2 बजे सो कर उठते थे. मैं समझती थी कि इस दौरान उन्हें शांति की जरूरत है क्योंकि वह रातभर मेहनत करते थे. लेकिन मीशा इसी दौरान पूरी मस्ती करती थी. शाहिद कुछ नहीं कहते थे, लेकिन मैं जानती थी कि नींद न पूरी होने से शाहिद काफी थक जाते हैं. वहीं मैं मीशा पर भी बहुत ज्यादा रोक नहीं लगा सकती थी. तब एक समय ऐसा आ गया था जब मैंने शाहिद से कहा कि बस अब बहुत हो गया आप होटल में रह लीजिए.'' बिन प्रैक्टिस के अवॉर्ड शो में पहुंची नोरा फतेही ने स्टेज पर लगाई आग, वायरल हुआ Hot डांस वीडियोबेड पर शाहिद कंट्रोल फ्रीक हैं: मामला यहीं तक सीमित नहीं है इस शो के दौरान नेहा ने शाहिद और मीरा की पर्सनल लाइफ के बारे में ज्यादा से ज्याद जानने की कोशिश की. ऐसे में नेहा ने मीरा से सवाल किया कि बेड पर उनका पसंदीदा पोजिशन क्या है? इस सवाल को सुनते ही शाहिद ने मीरा का इसका जवाब नहीं देने और आगे बढ़ने की सलाह दी. हालांकि मीरा ने इसके जवाब में कहा कि शाहिद कंट्रोल फ्रीक हैं.
When you're married to your BFF... <3! Catch @ShahidKapoor & #MiraRajputKapoor on the season finale of #BFFsWithVogue, this Saturday at 8 PM on @Colors_Infinity. Presented by @JeepIndia | Powered by @MotorolaIndia | Beauty partner @MyNykaa pic.twitter.com/hPFmUCd5t0
— Colors Infinity (@colors_infinity) March 19, 2018
आपको बता दें कि ये पहली बार नहीं है जब शाहिद और मीरा किसी टॉक शो में साथ नजर आने वाले हैं. इससे पहले ये जोड़ी 'कॉफी विद करण' में भी नजर आ चुकी है. BFFs with Vogue का ये एपिसोड कलर्स इन्फिनिटी पर शनिवार रात 8 बजे प्रसारित होने वाला है. फिल्मों की बात करें तो 'पद्मावत' के बाद शाहिद इन दिनों 'बत्ती गुल मीटर चालू' की शूटिंग कर रहे हैं.
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)