नई दिल्ली: कुछ वक्त पहले ही अभिनेता शाहिद कपूर और अभिनेत्री श्रद्धा कपूर स्टारर मूवी 'बत्ती गुल मीटर चालू' का ट्रेलर रिलीज हुआ था. अब इस फिल्म का 11वां डायलॉग प्रोमो रिलीज किया गया है. इस प्रोमो में बताया गया है किस तरह शाहिद कपूर का दोस्त जिसका रोल दिव्येंदु शर्मा निभा रहे हैं वो अपना भारी भरकम बिजली का बिल चुकाने में नाकाम रहता है और आत्महत्या कर लेता है, जिसके बाद शाहिद कपूर अपने दोस्त की मौत का बदला लेने के लिए बिजली कंपनी की बत्ती गुल करने के मिशन पर निकल पड़ते हैं.


'बत्ती गुल मीटर चालू' की कहानी उत्तराखंड की पृष्ठभूमि पर आधारित है. फिल्म की शूटिंग भी उत्तराखंड में ही हुई है, इसलिए इस फिल्म के डायलॉग में गढ़वाली टच दिया गया है. फिल्म के प्रोमो में हमें यामी गौतम की भी एक झलक देखने को मिलती है.


शाहिद और श्रद्धा स्टारर इस फिल्म का डायरेक्शन श्री नारायण सिंह कर रहे हैं. फिल्म एक सोशल प्रॉब्लम पर बेस्ड है. इस फिल्म में बिजली बोर्ड में फैले हुए भ्रष्टाचार के बारे में बताया गया है. श्री नारायण सिंह ने इससे पहले 'टॉयलेट: एक प्रेम कथा' का डायरेक्शन किया था. 'बत्ती गुल मीटर चालू' 21 सितंबर को सिनेमाघरों में रिलीज होगी. शाहिद और श्रद्धा की ये दूसरी फिल्म है इससे पहले ये जोड़ी 2014 में फिल्म 'हैदर' में नजर आई थी.


यहां देखें प्रोमो...



शाहिद कपूर हाल ही में दूसरी बार पिता बने हैं. इसके बाद शाहिद तेलुगू फिल्म अर्जुन रेड्डी के रिमेक में नजर आएंगे. श्रद्धा कपूर की बात करें तो वो फिलहा अपनी हालिया रिलीज़ फिल्म 'स्त्री' की कामयाबी से गदगद हैं. फिल्म बॉक्स ऑफिस पर जमकर कमाई कर रही है.


यहां देखें फिल्म का ट्रेलर...



ये भी पढ़ें:


दीपिका और रणवीर की शादी की अफवाहों के बीच करण जौहर ने दिया बड़ा बयान


तैमूर के बाद अब दूसरे बच्चे की प्लानिंग कर रही हैं करीना कपूर, खुद किया खुलासा 


नुसरत भरुचा के हाथ लगी बड़ी फिल्म, हंसल मेहता की फिल्म ‘तुर्रमा खां’ में आएंगी नज़र


तैमूर के बाद अब दूसरे बच्चे की प्लानिंग कर रही हैं करीना कपूर, खुद किया खुलासा 


इवेंट में अनोखी चीज देखते ही पति भरत संग सेल्फी लेने में बिजी हो गईं ईशा देओल, सामने आईं ऐसी तस्वीरें