मुंबई: फिल्म अभिनेत्री सोनम कपूर व अभिनेता शाहिद कपूर भारत के सबसे आकर्षक शाकाहारी कलाकार हैं. पेटा की तरफ से कराए गए एक ऑनलाइन सर्वे के अनुसार, फिल्म ‘‘मौसम’’ में साथ काम करने वाले ये दोनो कलाकार साल 2016 के विजेता बनकर उभरे हैं.
35 साल के शाहिद और 31 साल के सोनम ने अमिताभ बच्चन, आलिया भट्ट, कंगना रनौत, विद्युत जामवाल, आर माधवन और सनी लियोनी समेत इस सूची में शामिल कई टॉप कंटेस्टेंट को पीछे छोड़ यह खिताब अपने नाम किया है.
भारत में पेटा के सेलिब्रिटी और जन संपर्क विभाग के सहायक निदेशक सचिन बंगेरा ने कहा, ‘‘सोनम और शाहिद फिट व हॉट होने के साथ संवेदनशील हैं और उन्होंने अपने प्रशंसकों और लाखों लोगों के लिए मिसाल कायम किया है.’’