Lockdown में पत्नी मीरा कपूर के लिए शेफ बने शाहिद कपूर, यहां देखिए खास तस्वीर
फिल्म में तो शाहिद कपूर को काफी सारे किरदारों में फैंस ने देखा होगा लेकिन ये पहली बार है जब शाहिद कपूर रीयल लाइफ में बतौर शेफ सामने आए हैं.
![Lockdown में पत्नी मीरा कपूर के लिए शेफ बने शाहिद कपूर, यहां देखिए खास तस्वीर Shahid Kapoor becomes chef for wife mira kapoor during lockdown due to coronavirus Lockdown में पत्नी मीरा कपूर के लिए शेफ बने शाहिद कपूर, यहां देखिए खास तस्वीर](https://static.abplive.com/wp-content/uploads/sites/2/2020/03/29215830/pjimage-3.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
कोरोना वायरस के कारण पीएम मोदी ने देश भर में 21 मार्च से लेकर 14 अप्रैल तक लॉकडाउन का ऐलान किया है. ऐसे में बॉलीवुड सेलेब्स ने भी खुद को परिवार के साथ घर में क्वारनटीन कर लिया है. इसके साथ ही सभी सोशल मीडिया पर अपने क्लालिटी टाइम की तस्वीरें शेयर कर रहे हैं. हाल ही में शाहिद कपूर का लॉकडाउन में पत्नी मीरा राजपूत के लिए शेफ बन गए है.
फिल्म में तो शाहिद कपूर को काफी सारे किरदारों में फैंस ने देखा होगा लेकिन ये पहली बार है जब शाहिद कपूर रीयल लाइफ में बतौर शेफ सामने आए हैं. शाहिद कपूर ने अपनी पत्नी मीरा राजपूत के लिए पैनकेक बनाया है.
इसकी खूबसूरत सी तस्वीर मीरा ने फैंस के साथ सोशल मीडिया पर शेयर की है. तस्वीर को इंस्टाग्राम स्टोरी के जरिए शेयर करते हुए मीरा ने लिखा, "मुझे खुशी है कि शाहिद ने मेरी जिम्मेदारी अपने ऊपर लेकर देखी, मैंने वो जिम्मेदारी छोड़ी तो उन्होंने लेने की कोशिश की."
वैसे कोरोना के चलते शाहिद कपूर सोशल मीडिया पर काफी एक्टिव हैं. वो सभी को जागरूक करने का काम कर रहे हैं. पीएम मोदी के लॉकडाउन वाले आदेश के बाद उन्होंने सभी से घर में रहने की अपील भी की थी.
वर्क फ्रंट की बात करें तो शाहिद कपूर अपनी फिल्म जर्सी की तैयारी कर रहे हैं. अभी कोरोना के चलते फिल्म की शूटिंग को रोक दिया गया है. वैसे शाहिद इस फिल्म के लिए खासा मेहनत कर रहे हैं. वो फिल्म की शूटिंग के दौरान घायल भी हो चुके हैं.
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)