Shahid Kapoor On Jersey Failure: बॉलीवुड सुपरस्टार शाहिद कपूर (Shahid Kapoor ) इन दिनों वेब सीरीज 'फर्जी' को लेकर काफी चर्चा में बने हुए है. बीते साल शाहिद कपूर की पॉपुलर फिल्म 'जर्सी' (Jersey) सिनेमाघरों में रिलीज हुई थी. लेकिन शाहिद की 'जर्सी' अपनी उम्मीद के मुताबिक बॉक्स ऑफिस पर धमाल नहीं मचा पाई थी. जिसके चलते जर्सी फ्लॉप साबित हुई है. इस बीच अब शाहिद कपूर ने 'जर्सी' की असफलता को लेकर चुप्पी तोड़ी है और बताया है कि इस फिल्म के फ्लॉप होने से उनका दिल टूट गया था.
'जर्सी' के फेलियर ने शाहिद कपूर को किया निराश
इंडियन एक्सप्रेस को दिए इंटरव्यू में शाहिद कपूर ने 'जर्सी' को फेलियर को लेकर चर्चा की है. शाहिद कपूर ने कहा है कि- 'जर्सी के फेलियर से मेरा दिल टूट गया था. मुझे बिल्कुल भी उम्मीद नहीं थी कि हमारे फिल्म का हाल ऐसा होगा. फिल्म की रिलीज को 4 महीने आगे बढ़ाने से मुझे लगता है उससे असर पड़ा. फिल्म एक फास्ट फूड की तरह होती है जिसे बिना इंतजार किए खा लेना चाहिए. लेकिन महामारी के कारण हमारी फिल्म की लेट रिलीज के कारण ऐसा हुआ. ऐसी महामारी का सामना हम सभी ने कभी नहीं किया, जिस तरह से उस वक्त हुआ. हमारे हाथ में कुछ नहीं था.हमारी फिल्म के साथ न्याय नहीं हुआ. वास्तव में कुछ चीजें निश्चित नहीं होती हैं.' इस तरह से शाहिद ने जर्सी के फेलियर पर अपनी राय रखी है.
बॉक्स ऑफिस पर फिस्सड्डी रही 'जर्सी'
शाहिद कपूर (Shahid Kapoor ) स्टारर 'जर्सी' का बॉक्स ऑफिस पर बहुत बुरा हाल हुआ था. बॉलीवुड हंगामा की रिपोर्ट के अनुसार 'जर्सी' ने बॉक्स ऑफिस पर मात्र 19.68 करोड़ की कमाई की थी. जिसके चलते 'जर्सी' (Jersey) शाहिद के करियर की सबसे कम कमाई करने वाली फिल्मों की लिस्ट में शामिल हो गई थी. इस फिल्म में शाहिद ने एक क्रिकेटर की भूमिका को अदा किया था. एक्ट्रेस मृणाल ठाकुर और एक्टर पंकज कपूर ने इस फिल्म में लीड रोल प्ले किया था.
यह भी पढ़ें- Natu Natu: अब Oscar 2023 के मंच पर बजेगा ‘नाटू-नाटू’, सिंगर्स की लाइव परफॉर्मेंस पर नाचेगा अमेरिका