Shahid Kapoor Purchased Scrambler Ducati Desert Sled: शाहिद कपूर (Shahid Kapoor) तगड़े वाले बाइक लवर हैं. उनके पास इसको लेकर एक जबरदस्‍त कलेक्‍शन है. अब इसमें एक और बाइक का इजाफा हो गया है. वो भी कोई ऐसी-वैसी बाइक नहीं, बल्कि स्‍क्रैम्‍बलर डुकाटी डेजर्ट स्‍लेड (Scrambler Ducati Desert Sled). उन्‍होंने सोशल मीडिया पर फैंस को इसकी झलक दिखाई है, साथ ही अपना बाइक वाला स्‍वैग भी.


दरअसल, शाहिद ने इंस्‍टाग्राम पर एक तस्‍वीर शेयर की है, जिसमें उन्‍हें अपनी नई डुकाटी बाइक के साथ पोज देते देखा जा सकता है. यूं कहें कि वह अपनी नई बाइक को फ्लॉन्‍ट करते नजर आए हैं. बाइक के साथ पोज देते शाहिद ब्‍लैक टी-शर्ट और डेनिम जींस में नजर आ रहे हैं. साथ ही हेलमेट और बाइक ग्‍लव्‍स भी पहन रखे हैं. फैंस को बाइक के साथ शाहिद का स्‍वैग भी खूब पसंद आ रहा है. इसकी कीमत करीब 12 लाख बताई जा रही है, जो खरीदने पर टैक्‍स के साथ कुल 14 लाख के आस-पास पड़ेगी.






शाहिद के इस पोस्‍ट पर फैंस जमकर लाइक्‍स-कमेंट्स कर रहे हैं. हार्ट की इमोजी पोस्‍ट पर शेयर कर रहे हैं. एक फैन ने तो यह तक पूछ लिया, ‘’क्‍या मैं आपके साथ बैक सीट पर बैठ सकता हूं?’’ वहीं एक अन्‍य ने लिखा, ‘’एंजॉय, ड्राइव सेफ.’’


आपको बता दें कि शाहिद के पास डुकाटी ब्रांड की यह दूसरी बाइक है. इससे पहले उन्‍होंने डुकाटी स्‍क्रैम्‍बलर 1100 स्‍पेशल खरीदी थी. उन्‍हें बाइक राइडिंग इतनी पसंद है कि वह अक्‍सर काम पर जाने के लिए बाइक का इस्‍तेमाल करते हैं. वह कुछ समय पहले ईशान खट्टर व अन्‍य के साथ पूरे यूरोप में बाइक ट्रिप का आनंद उठाते नजर आए थे.


वर्क फ्रंट की बात करें तो शाहिद (Shahid Kapoor) की अगली फिल्‍म ‘ब्‍लडी डैडी’ है, जो एक एक्‍शन-थ्रिलर है. यह एक फ्रेंच फिल्‍म का हिंदी रीमेक है. इसके अलावा वह प्राइम वीडियो की सीरीज ‘फर्जी’ से ओटीटी डेब्‍यू करने जा रहे हैं.


यह भी पढ़ें: आईवीएफ को लेकर फिर छलका Sambhavna Seth का दर्द, बेबी प्‍लानिंग पर लिया ये बड़ा फैसला!


यह भी पढ़ें: Brahmastra Review: एसएस राजामौली ने की रणबीर-आलिया की फिल्म की तारीफ, कह डाली ये बड़ी बात