Koffee With Karan 7: सिर चढ़कर बोल रहा है 'केजीएफ 2' के रॉकी भाई का जादू, शाहिद कपूर भी हुए एक्टर यश के फैन
Shahid's Reaction On India's No. 1 Actor: शाहिद कपूर हाल ही में कॉफी विद करण के लेटेस्ट एपिसेड में बतौर गेस्ट पहुंचे थे, जहां उनसे करण जौहर ने देश के नं 1 एक्टर और एक्ट्रेस को लेकर सवाल किया.
![Koffee With Karan 7: सिर चढ़कर बोल रहा है 'केजीएफ 2' के रॉकी भाई का जादू, शाहिद कपूर भी हुए एक्टर यश के फैन shahid kapoor calls kgf 2 yash indias top actor in koffee with karan 7 Koffee With Karan 7: सिर चढ़कर बोल रहा है 'केजीएफ 2' के रॉकी भाई का जादू, शाहिद कपूर भी हुए एक्टर यश के फैन](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2022/08/26/91bab33e726930e20ebdb4f30f32b3851661491005804353_original.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
Shahid Kapoor Calls KGF Star Yash A Top Actor: एक वक्त था जब यश कन्नड़ फिल्म इंडस्ट्री में एक बड़ा नाम थे, लेकिन 'केजीएफ 2' (KGF 2) के बाद वह पैन इंडिया स्टार बन गए हैं. उनकी फैन फॉलोइंग केवल भारत ही नहीं विदेशों तक है. यश की लोकप्रियता का जादू केवल फैंस तक ही सीमित नहीं रहा है. हाल ही में शाहिद कपूर ने भी उन्हें लेकर कुछ ऐसा कहा जो चर्चा का विषय बन गया.
दरअसल, हाल ही में करण जौहर के टॉक शो 'कॉफी विद करण 7' (Koffee With Karan 7) के लेटेस्ट एपिसोड में शाहिद कपूर और कियारा आडवाणी बतौर गेस्ट पहुंचे थे. दर्शकों को यह एपिसोड काफी पसंद आया. शो में करण जौहर ने जहां कियारा (Kiara Advani) को सिद्धार्थ मल्होत्रा से शादी को लेकर खूब चिढ़ाया, वहीं शाहिद (Shahid Kapoor) से भी उनकी पर्सनल और प्रोफेशनल लाइफ पर खूब बातें की.
शो में रैपिड फायर राउंड के दौरान करण जौहर ने शाहिद से देश के नंबर 1 एक्टर और एक्ट्रेस के बारे में उनसे सवाल किया था. इसके जवाब में शाहिद ने कियारा को जहां टॉप एक्ट्रेस बताया, तो टॉप एक्टर को लेकर उन्होंने रॉकी भाई यानी यश का नाम लिया.
केजीएफ 2 से छाए रॉकी भाई
केजीएफ 2 साल 2018 में आई केजीएफ का दूसरा भाग है. इस फिल्म का क्रेज ऐसा था कि लोग पिछले कई साल से इसके सीक्वल का इंतजार कर रहे थे. फिल्म ने न सिर्फ साउथ में बल्कि हिंदी बेल्ट के दर्शकों के बीच भी अच्छा बिजनेस किया और फिल्म ब्लॉकबस्टर साबित हुई.
बात शाहिद कपूर के वर्क फ्रंट की करें तो जल्द ही वह अली अब्बास के डायरेक्शन में बनने वाली वेब सीरीज (Shahid Kapoor Ott Debut) में नजर आएंगे. इसके जरिए वह ओटीटी प्लेटफॉर्म पर अपना डेब्यू करेंगे.
यह भी पढ़ें- Watch: कार्तिक आर्यन को देख फूट-फूटकर रोने लगी फीमेल फैन, एक्टर ने दिखाया ऐसा जेस्चर की होने लगी जमकर तारीफ
फिल्म 'जीरो' के सेट से शाहरुख खान और कटरीना कैफ का ये बिहाइंड द सीन VIDEO देखा क्या?
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)