Shahid Kapoor Video: माइकल जैक्सन के गाने पर जमकर थिरके शाहिद और ईशान, सामने आया ये जबरदस्त डांस वीडियो
Shahid Kapoor Dance Video: बॉलीवुड सुपरस्टार शाहिद कपूर अपने डांस के लिए काफी फेमस हैं. इस बीच शाहिद का लेटेस्ट वीडियो सामने आया है, जिसमें वह अपने भाई ईशान खट्टर के साथ डांस करते दिख रहे हैं.
![Shahid Kapoor Video: माइकल जैक्सन के गाने पर जमकर थिरके शाहिद और ईशान, सामने आया ये जबरदस्त डांस वीडियो Shahid Kapoor dance with Ishaan Khattar on Michael Jackson song, watch video here Shahid Kapoor Video: माइकल जैक्सन के गाने पर जमकर थिरके शाहिद और ईशान, सामने आया ये जबरदस्त डांस वीडियो](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2022/10/01/6e871df47b6c0783fd2ef37d7b4ef6a81664614968583453_original.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
Shahid Kapoor-Ishaan Khattar Video: शाहिद कपूर (Shahid Kapoor) बॉलीवुड के दमदार कलाकार हैं. फिल्म कबीर सिंह, उड़ता पंजाब, जर्सी में अपने शानदार अभिनय से शाहिद कपूर ने फैंस के दिल में खास जगह बनाई है. एक्टिंग से साथ-साथ शाहिद कपूर कमाल के डांसर भी हैं.
शनिवार को शाहिद ने एक लेटेस्ट वीडियो शेयर किया है. जिसमें शाहिद कपूर अपने भाई और एक्टर ईशान खट्टर (Ishaan Khattar) के साथ माइकल जैक्सन के गाने पर नाचते हुए दिख रहे हैं.
शाहिद और ईशान ने किया जबरदस्त डांस
शाहिद कपूर ने आज अपने ऑफीशियल इंस्टाग्राम हैंडल पर एक वीडियो शेयर किया है. इस वीडियो में आप देख सकते हैं कि कैजुएल लुक में शाहिद और ईशान खट्टर घर पर डांस कर रहे हैं.
मशहूर पॉप सिंगर और डांसर रहे माइकल जैक्सन के 'स्मूथ क्रिमिनल' गाने पर ये दोनों भाई जमकर डांस करते दिखाई दे रहे हैं. वीडियो में आपको शाहिद कपूर और ईशान खट्टर डांस मूव्स के हिसाब से ताल से ताल मिलाते हुए नजर आएंगे.
शाहिद कपूर ने इस वीडियो के कैप्शन में लिखा है कि- MJ in PJ, इसका मतलब ये है कि माइकल की तरह पाजमा पहन कर नाचना. इतना ही नहीं शाहिद कपूर ने अपने कमाल के डांस से हर किसी का ध्यान खींचा है. सोशल मीडिया पर शाहिद और ईशान का ये दमदार डांस वीडियो काफी पसंद किया जा रहा है. फैंस इस डांस वीडियो पर जमकर लाइक और कमेंट कर रहे हैं.
View this post on Instagram
इन फिल्मों में नजर आएंगे शाहिद
कबीर सिंह (Kabir Singh) की अपार सफलता के बाद शाहिद कपूर (Shahid Kapoor) कोई बड़ी हिट फिल्म देने में सफल नहीं हुए हैं. इस साल रिलीज हुई शाहिद की जर्सी भी बॉक्स ऑफिस पर फ्लॉप साबित हुई थी. आने वाले समय में शाहिद कपूर की फिल्म ओटीटी प्लेटफॉर्म पर रिलीज होगी. दरअसल शाहिद कपूर की अपकमिंग फिल्म का नाम 'फर्जी' है और इसे ओटीटी प्लेटफॉर्म अमेजन प्राइम वीडियो पर स्ट्रीम किया जाएगा.
ये भी पढ़ें-
Entertainment News Live: 'विक्रम वेधा' ने पहले दिन किया इतना बिजनेस, बिग बॉस 16 का आज से होगा आगाज
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)