बड़ी बहन बनने को तैयार मीशा में आया गजब का स्वैग, मम्मी मीरा ने इंस्टा पर पोस्ट की तस्वीरें
स्टाइल और फैशन के मामले में उनकी बेटी मीशा बिल्कुल अपने स्टार पापा और मम्मी पर गई है.
नई दिल्ली: बॉलीवुड अभिनेता शाहिद कपूर और उनकी पत्नी मीरा इन दिनों अपने दूसरे बच्चे को लेकर तरह-तरह की प्लानिंग कर रहे हैं. ऐसे में शाहिद कपूर, पत्नी मीरा का काफी ख्याल रखते दिखाई दे रहे हैं. अक्सर वो मीरा के साथ लंच और डिनर पर स्पॉट किए जाते हैं. इस दौरान मीरा का स्टाइल स्टेटमेंट सबसे ज्यादा सुर्खियों में रहता है. स्टाइल और फैशन के मामले में उनकी बेटी मीशा बिल्कुल अपने स्टार पापा और मम्मी पर गई है.
दूसरे बेबी के जन्म से पहले शाहिद कपूर ने मीरा को दिया 56 करोड़ का तोहफा
दरअसल, मीरा ने हाल ही में बेटी मीशा की एक तस्वीर सोशल मीडिया पर पोस्ट की है. इस तस्वीर को देखने के बाद फैंस उनकी क्यूटनेस के कायल हो गए हैं. इस तस्वीर की बात करें तो इसमें मीशा ने व्हाइट कलर की फॉर्मल शर्ट पहनी जिसकी स्लीव्स फोल्ड की हुई हैं. वहीं व्हाइट कलर के ट्राउजर्स और क्यूट बैली शूज के क्रॉस शॉल्डर बटरफ्लाइ बैग कैरी किया हुआ है. मीरा की इन तस्वीरों को जेखने के बाद साफ है कि अब वो बड़ी बहन बनने के लिए तैयार हो गई हैं.
इतना ही नहीं मीशा के इस लुक को और भी ज्यादा जबरदस्त बना रहे हैं उनके बेहद कूल गॉगल्स. फैंस मीशा की इस तस्वीर को लाइक करते नहीं थक रहे हैं. साथ ही इस पोस्ट पर कमेंट करने वाले सोशल मीडिया यूजर्स की कमी नहीं है. इतना ही नहीं इसके साथ मीरा ने अपनी इंस्टाग्राम स्टोरी पर भी मीशा की एक स्वैग वाली तस्वीर पोस्ट की है. इस तस्वीर में मीशा स्टैप वाली फ्रॉक में दिखाई दे रही हैं. साथ ही सर पर गॉगल्स लगा कर मीशा और भी ज्यादा क्यूट लग रही हैं.
जब सलमान के सामने प्ले हुआ ऐश्वर्या की फिल्म का ट्रेलर, कुछ ऐसा था रिएक्शन