शाहिद कपूर की फैमिली अब कम्प्लीट: मां नीलिमा अजीम
शाहिद कपूर की मां नीलिमा आजिम ने एबीपी न्यूज़ से खास बातचीत की और शाहिद और मीरा के फिर से मम्मी-पापा बनने की खुशी जताई.
मुंबई : शाहिद कपूर और मीरा राजपूत एक बार फिर से मम्मी-पापा बन गये हैं. ऐसे में शाहिद कपूर और मीरा राजपूत समेत दोनों के परिवारों की खुशी का कोई ठिकाना नहीं है. शाहिद कपूर की मां नीलिमा आजिम ने एबीपी न्यूज़ से खास बातचीत की और शाहिद और मीरा के फिर से मम्मी-पापा बनने की खुशी जताई.
नीलिमा ने एबीपी न्यूज़ से कहा, "मैं बेहद खुश हूं. ये हमारी ज़िंदगी में बेहद खुशी का पल है. मैं अपनी पोती मीशा से बहुत ज़्यादा एटैच्ड हूं और इससे अच्छी बात और क्या हो सकती है भला कि मीशा को अब एक भाई मिल गया है."
View this post on Instagram
शाहिद कपूर की मां ने आगे कहा, "ये फैमिली अब पूरी तरह से कम्प्लीट हो गयी है. मैं सभी के लिए, खासकर शाहिद और मीरा को लेकर काफी खुश हूं. मीरा एक बहुत ही अच्छी बहू हैं और सबसे ज्यादा खुशी मुझे मीरा को लेकर ही हो रही है."
नीलिमा ने बताया कि डिलीवरी के वक्त सबकुछ सामान्य था.
बता दें कि बुधवार की रात मीरा की डिलीवरी के दौरान अस्पताल में शाहिद कपूर के अलावा शाहिद के भाई ईशान खट्टर समेत पूरा कपूर परिवार मौजूद था. मीरा राजपूत की मां बेला राजपूत भी इस मौके पर अस्पताल में मौजूद थीं. यहां देखें तस्वीरें
गुरुवार के दिन शाहिद कपूर अपनी बेटी मीशा के साथ अस्पताल के बाहर देखे गये. जाहिर है कि शाहिद मीशा को उसके छोटे भाई से मिलाने के लिए काफी बेताब थे. इसके अलावा, शाहिद के भाई ईशान खट्टर और परिवार के कुछ अन्य सदस्य भी अस्पताल के बाहर मीडिया के कैमरे में कैद हुए.
याद दिला दें कि शाहिद कपूर और मीरा राजपूत 26 अगस्त, 2016 को पहली दफा मम्मी-पापा बने थे. बता दें कि मीरा राजपूत ने मुम्बई के खार स्थित उसी हिंदूजा अस्पताल में अपने बेटे को जन्म दिया, जहां उन्होंने बेटी मीशा को जन्म दिया था.
View this post on Instagram