Pankaj Kapoor Education: रोजा (Roja) से अपनी शानदार एक्टिंग (Acting) का लोहा मनवाने वाले पंकज कपूर छोटे से लेकर बड़े पर्दे तक अपने अभिनय का कमाल दिखा चुके है. मनोरंजन की दुनिया में पंकज कपूर को धारावाहिक करमचंद (Karamchand) से एक नई पहचान मिली. अपनी एक्टिंग के साथ पंकज कपूर पढ़ाई के मामले में भी किसी से पीछे नहीं हैं. आइए जानते हैं फिल्म इंडस्ट्री के इस दिग्गज कलाकार की एजुकेशन के बारे में.


पंकज कपूर की स्कूलिंग


लुधियाना में 29 मई 1954 को जन्मे पंकज कपूर के परिवार ने उन्हें स्कूलिंग के लिए कुंदन विद्या मंदिर (Kundan Vidya Mandir) में भेजा. इस स्कूल से पंकज ने अपनी स्कूलिंग पूरी की. पंकज पढ़ाई में बहुत अच्छे छात्र रह चुके हैं.


हायर एजुकेशन


अपनी स्कूलिंग पूरी करने के बाद पंकज कपूर ने लुधियाना के गवर्नमेंट कालेज (Government College) से इंजीनियरिंग में ग्रेजुएशन पूरा किया. पंकज इंजीनियरिंग में टॉपर थे. हालांकि उनका इस लाइन में दिल नहीं लगा और ग्रेजुशन पूरा करने के बाद उन्होंने नेशनल स्कूल ऑफ ड्रामा (National School of Drama) में एक्टिंग की शिक्षा लेने के लिए दाखिला ले लिया.


इस संस्थान से अभिनय की शिक्षा पूरी करने के बाद पंकज कपूर ने कई सालों थिएटर में जमकर काम किया. इसके बाद वो एक्टर बनने के सपने को लेकर मुम्बई चले गए. एनएसडी से पाई ट्रेनिंग का परिचय उन्होंने फिल्मों में शानदार अभिनय करके दिया.


फिल्मी करियर


पंकज कपूर (Pankaj Kapoor) ने अपने करियर की शुरुआत फिल्म आरोहण (Aarohan) से की थी. इसके साथ वो अपने करियर में गांधी (Gandhi), रोजा (Roja), मकबूल (Maqbool) और हल्ला बोल (Halla Bol) जैसी कई शानदार फिल्मों में काम कर चुके है. फिल्मों के साथ पंकज कपूर ने करमचंद और आफिस आफिस जैसे कई धारावाहिकों में भी काम किया है. आजकल वो अपने वाले प्रोजेक्ट्स को लेकर बिजी चल रहे हैं.


ये भी पढ़ें-


Sidharth Malhotra को एक्टर बनने के लिए करना पड़ा लंबा संघर्ष, एक्टर की पहली सैलरी जान हैरान रह जाएंगे आप


Payal Rohatgi से लेकर Kashmera Shah तक..'बिग बॉस 16' कंटेस्टेंट साजिद खान के सपोर्ट में उतरे ये सेलेब्स