बॉलीवुड अभिनेता शाहिद कपूर को फिल्म की शूटिंग के दौरान चंडीगढ़ में चोट लगी थी. इस हादसे के बाद उन्हें तुरंत प्राइवेट अस्पताल में भर्ती कराया गया था. मोहाली स्टेडियम में चोट लगने से होंठ में 13 टांके लगे थे. फिल्म की शूटिंग के दौरान शाहिद कपूर के साथ ये हादसा हो गया जिसमें उन्हें चेहरे पर गंभीर चोट आई है. ये फिल्म क्रिकेट पर आधारित है. अपने साथ हुए इस हादसे के बाद अभिनेता का कहना है कि फिल्म ने उनका थोड़ा सा खून ले लिया, लेकिन वह चोट से तेजी से उबर रहे हैं.


शाहिद ने रविवार को ट्वीट किया, "आप सभी की चिता के लिए शुक्रिया. हां मुझे कुछ टांके लगे हैं, लेकिन मैं चोट से तेजी से उबर रहा हूं. #जर्सी ने मेरा थोड़ा सा खून ले लिया, लेकिन एक अच्छी स्क्रीप्ट कम से कम इसके योग्य तो है ही. आप सभी का भला हो. प्यार बांटते रहें. मानवता सबसे ऊपर है."





बताया जा रहा है कि एक शॉट के दौरान सामने से बॉल तेजी से आई और उनके नीचे वाले होंठ पर लग गई. उनके होंठ से खून आने लगा और ठोड़ी भी सूज गई. तुरंत ही डॉक्टर को भी बुलाया गया. फिलहाल फिल्म की शूटिंग को रोक दिया गया है. शाहिद चोट ठीक होने के ही फिल्म की शूटिंग रिज्यूम करेंगे.


पिंकविला की एक रिपोर्ट के अनुसार बताया जा रहा है कि शाहिद के जख्मी होने की खबर सुनकर मीरा तुरंत चंडीगढ़ पहुंचीं. फिलहाल सेट से इस दौरान अभिनेता की कोई तस्वीर सामने नहीं हैं. हालांकि माना जा रहा कि शाहिद जल्द ठीक होकर इस फिल्म की शूटिंग दोबारा शुरू करेंगे.


तेलुगू फिल्म 'जर्सी' के हिंदी रीमेक में शाहिद प्रमुख किरदार निभा रहे हैं. फिल्म का निर्देशन गौतम तिन्ननुरी कर रहे हैं.


यहां पढ़ें


अब अनुष्का शर्मा भी खेलेंगी क्रिकेट, महिला क्रिकेटर झूलन गोस्वामी की बायोपिक में करेंगी काम


दीपिका पादुकोण बोलीं- पापा से सीखा एक बेहतर इंसान बनने का हुनर