नई दिल्ली: स्टार्स से ज्यादा इन दिनों सोशल मीडिया पर उनके नन्हें बच्चें कहीं ज्यादा स्पॉटलाइट में रहते हैं. इस बार लाइमलाइट चुराई हैं शाहिद कपूर की डार्लिँग डॉटर मीशा ने.


हाल ही में मीरा कपूर में बेटी मीशा की एक तस्वीर सोशल मीडिया पर पोस्ट की है जिसपर फैंस का दिल आ गया है और वो इस तस्वीर पर लाइक और कमेंट्स करते नहीं थक रहे हैं. मीरा ने जो तस्वीर अपलोड की हैं उसमें मीशा अपनी दादी नीलिमा अजीम से डांस सीखती नजर आ रही हैं.


तस्वीर को सोशल मीडिया पर पोस्ट करते हुए मीरा ने कैप्शन दिया है 'गुरू शिष्य परंपरा'. तस्वीर में नीलिमा डांस कर रही हैं और मीशा उन्हें गौर से देख रही हैं.


 


शाहिद कपूर और मीरा सोशल मीडिया पर अक्सर बेटी मीशा के साथ तस्वीरें पोस्ट कर फैंस के चेहरे पर मुस्कराहट लाते रहते हैं. शाहिद कपूर की मां नीलिमा अजीम की बात करें तो वो पोपुलर टेलीविजन स्टार हैं.


हाल ही में शाहिद कपूर ने अपने एक इंटरव्यू में पहली बार पिता बनने के बाद के अनुभवों के बारे में बात करते हुए बताया था कि ये उनकी लाइफ का सबसे अनूठा और खूबसूरत अनुभव है.


मीशा को देखते ही उनमें कई गुना उत्साह आ जाता है. शाहिद ने बताया था कि वो कैसे मीशा के साथ हाथेली और घुटनों से जमीन पर खेलते हैं. उन्हें मीशा के साथ वक्त बिताना सबसे ज्यादा पसंद हैं.