Shahid Kapoor on Mira Rajput: एक्टर शाहिद कपूर की 2015 में मीरा राजपूत संग शादी हुई थी. दोनों अपनी शादी में काफी खुश हैं. उनकी अरेंज मैरिज हुई थी. मीरा फिल्म इंडस्ट्री से नहीं आती हैं और जब उनकी शादी हुई थी तो वो बस 21 साल की थीं. इसीलिए शादी के बाद शाहिद मीरा के लिए डरे हुए थे.


मीरा को लेकर प्रोटेक्टिव थे शाहिद


शाहिद कपूर ने एक इंटरव्यू में अपनी शादी और मीरा को लेकर बात की. उन्होंने कहा- 'जब हमारी शादी हुई तो मुझे लगा था कि मुझे मीरा को प्रोटेक्ट करना है क्योंकि वो सिर्फ 21 साल की थी और दिल्ली से आती थीं. और ये मूवी और ग्लैमर का बड़ा बुरा वर्ल्ड है. यहां हर कोई जज करता है.'


शाहिद ने खुलासा किया कि मीरा राजपूत उनके लिए ज्यादा प्रोटेक्टिव हैं. उन्होंने बताया कि कैसे उनकी पत्नी को एहसास हुआ कि वो सोशली बहुत कम्फर्टेबल हैं और उन पार्टियों में कम्फर्टेबल हो गईं, जिसमें वो सालों से शामिल होते आए हैं. शाहिद इस बात से सरप्राइज थे कि मीरा उनसे ज़्यादा कम्फर्टेबल कैसे हो गईं. शाहिद ने मीरा को स्ट्रॉन्ग, कॉन्फिडेंट और बुद्धिमान बताया. शाहिद ने उन्हें जिद्दी भी कहा.






बता दें कि मीरा और शाहिद हैप्पली मैरिड लाइफ एंजॉय कर रहे हैं. 2016 में वो बेटी मीशा के पेरेंट्स बने, इसके बाद 2018 में वो बेटे जैन के पेरेंट्स बने. शाहिद को अक्सर फैमिली आउटिंग पर देखा जाता है. 


इस फिल्म में नजर आएंगे शाहिद कपूर


वर्क फ्रंट पर शाहिद को पिछली बार तेरी बातों में ऐसा उलझ जिया में देखा गया था. इस फिल्म में वो कृति सेनन के अपोजिट रोल में थे. फिल्म में कृति रोबोट के किरदार में थीं. फिल्म को काफी पसंद किय गया था. अब शाहिद फिल्म देवा में दिखेंगे. ये फिल्म पोस्ट प्रोडेक्शन में है.


ये भी पढ़ें- Pushpa 2 Advance Booking in Hindi: 'पुष्पा 2' ने एडवांस बुकिंग में मचाई तबाही, तोड़ डाले 'फाइटर'-'कल्कि 2898 Ad' के रिकॉर्ड