Shahid Kapoor अपने भाई Ishaan Khattar और Kunal Khemmu के संग कर रहे थे स्टंट परफॉर्म, फिर अचानक हुआ कुछ ऐसा...
Shahid Kapoor Trip Video: शाहिद कपूर इन दिनों अपने भाई ईशान खट्टर और दोस्त कुणाल खेमू के संग वेकेशन एंजॉय करने के लिए यूरोप गए हैं. वो अपने वेकेशन की फोटो और वीडियो लगातार शेयर कर रहे हैं.
Shahid Kapoor Performed Stunt: शाहिद कपूर (Shahid Kapoor) को बॉलीवुड का चॉकलेट बॉय कहा जाता है. शाहिद इन दिनों ब्रेक पर चल रहे हैं. ऐसे में वो अपने दोस्त कुणाल खेमू (Kunal Khemmu) और भाई ईशान खट्टर (Ishaan Khattar) के संग ट्रिप पर निकल चुके हैं. यूरोप में शाहिद अपने दोस्तों और भाई के संग खूब मस्ती करते हुए नजर आ रहे हैं. इतना ही नहीं बल्कि शाहिद कपूर (Shahid Kapoor) आए दिन सोशल मीडिया पर इस वेकेशन की फोटो और वीडियो को शेयर कर रहे हैं.अब हाल ही में एक्टर ने इस ट्रिप की एक वीडियो शेयर की है.मालूम हो शाहिद कपूर अपने बॉय गैंग के संग समय बिताने से कभी पीछे नहीं हटते हैं.
वो जब भी फ्री रहते हैं अपने दोस्तों के संग ट्रिप पर निकल ही जाते हैं. शाहिद और उनके साथियों की हमेशा की तरह ये ट्रिप भी काफी एडवेंचर से भरी हुई है. शाहिद कपूर बाइक पर यूरोप के फ्रांस और इटली में घूमते हुए नजर आ रहे हैं. इतना ही नहीं बल्कि शाहिद अपने दोस्तों के संग रेसिंग करते हुए भी नजर आ रहे हैं. शाहिद कपूर ने जो लेटेस्ट वीडियो शेयर की है, उसमें वो अपने भाई और कुणाल खेमू के संग दीवार के सहारे स्टंट करते दिख रहे हैं.
View this post on Instagram
हालांकि कुणाल खेमू इस स्टंट के ठीक से परफॉर्म नहीं कर पाते हैं. वहीं शाहिद और ईशान बखूबी स्टंट कर लेते हैं. हालांकि तभी एक आंटी खिड़की ओपन करती हैं तो साहिद और ईशान भी स्टंट करना बंद कर देते हैं. शाहिद की इस वीडियो को फैंस खूब पसंद कर रहे हैं. कुछ ही देर में इसे 1 लाख से भी ज्यादा व्यूज मिल चुके हैं. शाहिद के फैंस को उनका ये एडवेंचरस अंदाज देखना काफी पसंद आ रहा है.वर्क फ्रंट की बात करें तो हाल ही में शाहिद कपूर की फिल्म जर्सी रिलीज हुई है. जिसे फैंस ने खूब पसंद भी किया है. मालूम हो शाहिद से पहले उनकी वाइफ मीरा कपूर भी गर्ल्स गैंग के साथ वेकेशन एंजॉय करने गई थीं.