नई दिल्ली: बॉलीवुड अभिनेता शाहिद कपूर ने अपनी अगली फिल्म ‘जर्सी’ की तैयारियां शुरू कर दी हैं. उन्होंने बीते रोज़ अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर एक वीडियो शेयर की है, जिसमें वो क्रिकेट की पिच पर बल्लेबाज़ी की प्रैक्टिस करते नज़र आ रहे हैं. वीडियो में शाहिद शानदार बल्लेबाज़ी करते नज़र आए हैं.
इंस्टाग्राम पर वीडियो शेयर करते हुए शाहिद ने जानकारी दी है कि वो मैदान पर फिल्म ‘जर्सी’ की तैयारी कर रहे हैं. छोटे से वीडियो में वो एक जबरदस्त शॉट लगाते नज़र आए हैं. शाहिद के शॉट के बाद वहां मौजूद लोग ज़ोरदार तालियां बजा रहे हैं, जिसकी आवाज़ मैदान में गूंज रही है. शाहिद के इस शॉट पर उनके छोटे भाई इशान खट्टर भी फिदा हो गए. उन्होंने शॉट की तारीफ की है.
जानें क्या है IPRS, जिसने आदित्य चोपड़ा की 'यश राज' पर किया है 100 करोड़ का केस
आपको बता दें कि शाहिद की ये फिल्म साउथ की फिल्म ‘जर्सी’ की हिंदी रीमेक है. साउथ की फिल्म ‘अर्जुन रेड्डी’ के हिंदी रीमेक ‘कबीर सिंह’ में जबरदस्त अभिनय करने वाले शाहिद अब इस फिल्म में भी मुख्य भूमिका विभाएंगे. ‘कबीर सिंह’ की कामयाबी के बाद ही इस फिल्म का एलान कर दिया गया था.
न्यूयॉर्क में दोस्तों के साथ मस्ती करती शाहरुख की बेटी सुहाना खान का वीडियो हुआ वायरल
शाहिद की ‘कबीर सिंह’ ने आलोचनाओं के बाद भी सिनेमाघरों में जमकर कमाई की. इस फिल्म ने घरेलू बॉक्स ऑफिस पर 278 करोड़ रुपये से भी ज्यादा का कारोबार किया है.