Shahid Kapoor Tweet on Blue Tick: बॉलीवुड के दिग्गज सितारों के ट्विटर अकाउंट से ब्लू टिक क्या गायब हुआ, ट्विटर पर मीम्स की बाढ़ आ गई. सब लोग अपनी अपनी तरह से एलन मस्क को ट्रोल कर रहे हैं. ट्रोल करने को लेकर फिल्मी सितारे भी किसी से कम नहीं है. सब अलग-अलग तरह से ट्वीट कर मजे ले रहे हैं. ताजा मामला शाहिद कपूर का है. शाहिद कपूर ने ब्लू टिक छिन जाने के बाद एक मीम को रिट्वीट करते हुए एलन मस्क को मजाकिया लहजे में धमकी दे डाली.


शाहिद कपूर ने क्या ट्वीट किया?


दरअसल अभय नाम के एक ट्विटर यूजर ने शाहिद कपूर की फिल्म 'कबीर सिंह' का एक मीम शेयर किया और लिखा, ''ब्लू टिक के लिए एलोन मस्क की पिटाई करने जा रहे शाहिद कपूर.'' शाहिद कपूर ने इस ट्वीट को रिट्वीट करते हुए चुटकी ली और लिखा, ''मेरे ब्लू टिक को किसने टच किया. एलन तू वहीं रुक, मैं आ रहा हूं.'' शाहिद ने इसके साथ हंसने वाली इमोजी भी शेयर की.






कई सेलेब्स ने खो दिए ब्लू टिक


बता दें कि शाहिद कपूर के अलावा जिन अन्य बॉलीवुड हस्तियों ने ब्लू टिक खो दिया है उनमें अमिताभ बच्चन, शाहरुख खान, सलमान खान, प्रियंका चोपड़ा जोनस, रणवीर सिंह, अजय देवगन, अक्षय कुमार, आलिया भट्ट और अनुष्का शर्मा समेत कई लोग शामिल हैं.


ब्लू टिक के लिए जेब करनी होगी ढ़ीली


माइक्रोब्लॉगिंग साइट  ट्विटर ने अपनी घोषणा के मुताबिक वेरिफाइड अकाउंट से फ्री ब्लू टिक हटाए हैं. अब ब्लू टिक के लिए हर किसी को अपनी जेब ढ़ीली करनी पड़ेगी.  यानी जिन लोगों ने ट्विटर ब्लू प्लान के लिए ट्विटर को भुगतान नहीं किया है, उनके अकाउंट से ब्लू टिक हटाए दिए हैं. निर्धारित शुल्क अदा करने पर ब्लू टिक साइन फिर लग जायेगा.


यह भी पढ़ें-


Sonu Sood ने Blue Tick के लिए हाथ-पैर जोड़ रहे सेलेब्स पर कसा तंज! ट्वीट कर कह दी बड़ी बात


Twitter Blue Tick: अमिताभ बच्चन ने ट्विटर पर ब्लू टिक वापस मिलने पर किया ट्वीट, बोले- 'इ, लेओ और मुसीबत आई गई...'