शाहिद कपूर की पत्नी मीरा से क्यों होती है लड़ाई? शादी के 9 साल बाद एक्टर ने खोल दिया राज
Shahid Kapoor-Mira Rajput Bond: शाहिद कपूर ने अपनी वाइफ मीरा कपूर के साथ अपने रिश्ते को लेकर बात की. उन्होंने अपने और मीरा की लड़ाई की वजह का खुलासा किया है.
![शाहिद कपूर की पत्नी मीरा से क्यों होती है लड़ाई? शादी के 9 साल बाद एक्टर ने खोल दिया राज shahid kapoor revealed the reason for fight with wife mira rajput said she complains for time शाहिद कपूर की पत्नी मीरा से क्यों होती है लड़ाई? शादी के 9 साल बाद एक्टर ने खोल दिया राज](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2024/01/30/bd02b2c3a12f1f119adc18309b4a39021706615585400646_original.png?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
Shahid Kapoor-Mira Rajput Bond: शाहिद कपूर इन दिनों अपनी अपकमिंग फिल्म 'तेरी बातों में ऐसा उलझा जिया' को लेकर सुर्खियों में हैं. उनकी फिल्म इसी साल 9 फरवरी को रिलीज के लिए तैयार है. इस बीच शाहिद कपूर ने अपनी वाइफ मीरा कपूर के साथ अपने रिश्ते को लेकर बात की. उन्होंने बताया कि वे और मीरा एक-दूसरे से एक ही वजह से बार-बार लड़ते हैं.
बॉलीवुड हंगामा से बात करते हुए शाहिद कपूर ने कहा- 'इस बात को लेकर मेरी मीरा से हर बार लड़ाई होती है. वह कहेगी कि तुम्हारे पास मेरे लिए कभी वक्त नहीं होता है. मैं कहूंगा ठीक है बेब और मैं अपना फोन नीचे रख दूंगा.फिर मैं उसका इंतजार करता रहूंगा क्योंकि वो 15 मिनट से अपने फोन पर ही है.'
'महिलाएं बोरीयत से काफी नफरत करती हैं'
शाहिद आगे कहते हैं, '15 मिनट के बाद वह मेरी तरफ देखेगी और कहेगी, 'क्या हुआ?' फिर मैं कहता हूं कि कुछ नहीं, मेरे पास तुम्हारे लिए वक्त है. और वह कहती है कि मुझे दो और काम करने हैं, बस एक सेकंड दो, यह बहुत जरूरी है.' शाहिद ये भी कहते हैं कि महिलाएं बोरीयत से काफी नफरत करती हैं. अगर मर्द उन्हें एंटरटेन करते हैं, तो वे इंटरेस्ट रखती हैं. वरना वे कितने भी अच्छे हों, वो इंटेरेस्ट लेना कम कर देंगी.
रोबोट बनेंगी कृति सेनन
बता दें कि शाहिद कपूर और मीरा राजपूत ने 7 जुलाई, 2015 को शादी की थी. उनकी शादी के 9 साल हो चुके हैं. उनके दो बच्चे मीशा (बेटी) और जैन (बेटा) हैं. शाहिद कपूर की अपकमिंग फिल्म 'तेरी बातों में ऐसा उलझा जिया' की बात करें तो फिल्म में कृति सेनन भी लीड रोल नें दिखाई देने वाली हैं. फिल्म नें कृति एक आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस बेस्ड रोबोट का किरदार निभाने वाली हैं.
ये भी पढ़ें: पाकिस्तानी सिंगर बिलाल सईद ने लाइव परफॉर्मेंस के दौरान ऑडियंस पर फेंका माइक, बाद में दी सफाई!
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)