बॉलीवुड के दो मशहूर कलाकार रणवीर सिंह और शाहिद कपूर अगले साल अपनी-अपनी बड़ी फिल्म में नजर आने वाले हैं. दोनों फिल्में क्रिकेट पर आधारित है. रणवीर जहां '83' में दिग्गज क्रिकेटर कपिल देव की भूमिका में हैं वहीं शाहिद फिल्म जर्सी में नजर आएंगे, उनकी यह फिल्म भी क्रिकेट के ऊपर आधारित होगी. लिहाजा दोनों फिल्मों का कॉन्सेप्ट एक जैसा होने की वजह से इनकी तुलनाएं भी होने लगी है. दोनों फिल्मों को एक दूसरे से अलग बताते हुए शहिद कपूर ने अब एक बयान दिया है.
अभिनेता शाहिद कपूर का कहना है कि वह रणवीर सिंह की क्रिकेट पर आधारित फिल्म '83' देखने का इंतजार कर रहे हैं. उनका मानना है कि क्रिकेट पर ही बनी उनकी अगली फिल्म 'जर्सी' और रणवीर सिंह की फिल्म '83' की अलग-अलग पहचान होगी.
शाहिद 'जर्सी' में एक क्रिकेटर की भूमिका निभाएंगे. यह फिल्म इसी नाम की तेलुगु फिल्म की हिंदी रीमेक है. यह फिल्म 28 अगस्त, 2020 को रीलीज होगी. रणवीर सिंह की '83' कपिल देव की कप्तानी में साल 1983 में, विश्व कप क्रिकेट के फाइनल में वेस्टइंडीज को हराकर भारत को मिली शानदार जीत की कहानी बताती है. रणवीर इस फिल्म में कपिल देव की भूमिका में होंगे. यह फिल्म 10 अप्रैल, 2020 को सिनेमाघरों में आएगी.
शाहिद ने कहा, “'83' एक अद्भुत विषय है और मैं फिल्म के निर्माताओं को शुभकामनाएं देता हूं. यह 1983 विश्व कप में भारत की जीत के बारे में है और मुझे लगता है कि हर कोई इसे देखना चाहेगा.”
उन्होंने पत्रकारों को बताया, “'जर्सी' एक इंसान की व्यक्तिगत यात्रा है और इसने मुझे गहराई से छुआ है. यह बहुत ही भावुक फिल्म है. मैं अनुमान लगा रहा हूं कि दोनों फिल्मों की अपनी एक अलग पहचान है. मैं खुद '83' को देखने के लिए उत्सुक हूं.’’
38 साल अभिनेता बुधवार को ग्लोबल स्पा फिट एन फैब अवार्ड्स में बोल रहे थे.
इस साल रिलीज हुई फिल्म 'कबीर सिंह' में शाहिद कपूर ने मुख्य भूमिका निभाई थी. फिल्म में अभिनेता किरदार और उनकी एक्टिंग को दर्शकों ने काफी पसंद किया. शाहिद कपूर की फिल्म कबीर सिंह, साउथ की मशहूर फिल्म अर्जुन रेड्डी की रिमेक फिल्म है. इस फिल्म की सफलाता से शाहिद कपूर के हौसले बुलंद हैं.
यहां पढ़ें
'कबीर सिंह' के बाद 'जर्सी' में क्रिकेटर के किरदार में दिखाई देंगे शाहिद कपूर, यहां देखिए खास तस्वीर
प्रियंका चोपड़ा और निक जोनास को लेकर शाहिद कपूर ने दिया ये बयान