नई दिल्ली: शाहिद कपूर की शादी हो चुकी है और वह एक बच्ची के पिता भी बन चुके हैं लेकिन करीना कपूर के साथ पूर्व के संबंधों को लेकर अभी भी कौतुहल बरकरार है.
शाहिद हालांकि नहीं मानते कि इसमें कुछ नया जोड़ा जाना है क्योंकि उनका अतीत विश्व का एक रहस्य है. एक कार्यक्रम में बातचीत के दौरान अभिनेता से अतीत के राज के बारे में पूछा गया तो उन्होंने जवाब दिया, ‘‘मेरा गुप्त अतीत रहा है? आप मेरे अतीत के राज के बारे में कैसे जानते हैं? क्या आप मेरी जासूसी करते थे? मैं किसी रहस्य को स्वीकार नहीं कर सकता.’’
प्रशंसकों में किसी ने जब कहा..करीना, तो शाहिद ने तुरंत कहा, ‘‘यह कैसे राज है मैडम. यह दुनिया का रहस्य है . आपके पास कोई और सवाल है या बस नाम लेना है.’’ जब कोई सवाल नहीं पूछा गया तो उन्होंने मजाक किया, ‘‘वह सवाल नहीं पूछना चाहतीं. वह नाम लेकर ही खुश हैं.’’ करीना और शाहिद 2004 से 2007 तक डेट करते रहे हैं.
शाहिद ने मीरा राजपूत के साथ शादी की है और पिछले साल वह एक बच्ची मीशा के पापा बने. उन्होंने एक कार्यक्रम में कहा, ‘‘मीशा हमारा एक साथ का पहला प्रोजेक्ट है. इसके जरिए हम करीब आए और साथ आने और वक्त गुजारने का अर्थ पता चला.’’