'कबीर सिंह' की धमाकेदार कमाई के बीच शाहिद कपूर का खुलासा, जानिए किसके कहने पर साइन की थी फिल्म
फिल्म की बात करें तो तमाम विवादों के बावजूद ये बॉक्स ऑफिस पर 235 करोड़ कमाई का आंकड़ा पार कर चुकी है. इस फिल्म में शाहिद कपूर के अपोजिट कियारा आडवाणी हैं. दोनों की केमेस्ट्री को खूब पसंद किया जा रहा है.
नई दिल्ली: अभिनेता शाहिद कपूर की फिल्म 'कबीर सिंह' इन दिनों बॉक्स ऑफिस पर ब्लॉकबस्टर साबित हो चुकी है. इन दिनों शाहिद इस फिल्म की सफलता का जश्न मना रहे हैं. इसी बीच उन्होंने बताया है कि ये फिल्म करने के लिए उन्हें उनकी पत्नी मीरा कपूर ने प्रेरित किया. मीरा के कहने पर ही शाहिद कपूर ने इस फिल्म के लिए हामी भरी.
हाल ही में एक इंटरव्यू में शाहिद ने बताया कि ओरिजिनल फिल्म 'अर्जुन रेड्डी' उन्होंने मीरा के साथ देखी. फिल्म देखने के बाद मीरा ने बताया कि उस कैरेक्टर में बहुत पोटेंशियल है. मीरा को ये भी लगा कि अगर फिल्म को ठीक से बना लिया गया तो ये बहुत ही स्पेशल कैरेक्टर साबित होगा.
शाहिद कपूर ने ये भी बताया कि जब मीरा ने 'कबीर सिंह' देखी तो वो बहुत खुश हुईं.
तमाम विवादों के बावजूद ये बॉक्स ऑफिस पर 235 करोड़ कमाई का आंकड़ा पार कर चुकी है. इस फिल्म में शाहिद कपूर के अपोजिट कियारा आडवाणी हैं. दोनों की केमेस्ट्री को खूब पसंद किया जा रहा है.
सोमवार को ही शाहिद और मीरा की वेडिंग एनिवर्सरी भी थी. इस मौके पर मीरा ने बहुत ही प्यारी तस्वीर पोस्ट की.
View this post on Instagram
'कबीर सिंह' को मिले फैंस से बेइंतेहा प्यार के लिए शाहिद कपूर ने शुक्रिया अदा किया है. उन्होंने इंस्टाग्राम पर लिखा, ''आप सभी का प्यार बहुत ज्यादा है, कबीर सिंह की गलतियों को माफ करके इतना प्यार देने के लिए आप सभी का शुक्रिया.''
'कबीर सिंह' 21 जून को बॉक्स ऑफिस पर रिलीज हुई थी. ये फिल्म साउथ इंडियन फिल्म 'अर्जुन रेड्डी' का आधिकारिक रीमेक है. फिल्म को संदीप रेड्डी वंगा ने निर्देशित किया है. संदीप ने ही 'अर्जुन रेड्डी' का भी निर्देशन किया था.