मुंबई: बॉलीवुड अभिनेता शाहिद कपूर जब से पापा बनें हैं तभी से उनके फैंस को उनकी बेटी की एक झलक का बेसब्री से इंतजार है. जो भी हो पर शाहिद ने अपनी बेटी के दीदार का मौका अब तक किसी को भी नहीं दिया है.


लेकिन अब शाहिद ने अपनी बेटी मिशा कपूर की झलकी पेश की है. झलक भी ऐसी कि आप देख कर अनदेखा नहीं कर पाएंगे और तस्वीर में ही मीशा को तलाशने की कोशिश करने लगेंगे.


 


जी हां, मीरा राजपूत और शाहिद की बेटी मिशा की पहली झलक कुछ ऐसी ही है. शाहिद ने इंस्टाग्राम पर अपनी बेटी की एक तस्वीर शेयर की है जिसमें कुछ भी साफ तो नजर नहीं आ रहा है लेकिन इसे उनकी बेटी की एक झलक समझकर तो देखा ही जा सकता है.


फिलहाल शाहिद कपूर विशाल भारद्वाज की अपकमिंग फिल्म ‘रंगून’ में बिजी चल रहे हैं. फिल्म 24 फरवरी 2017 को रिलीज होगी.