हाल ही शाहिद कपूर अपनी फिल्म 'कबीर सिंह' की को स्टार कियारा आडवाणी के साथ नेहा धूपिया के शो में पहुंचे थे. शो BFF's विद वोग में पहुंचे शाहिद कपूर से नेहा ने कुछ रैपिड सवाल पूछे. इसी दौरान नेहा ने पूछा कि फिल्म रंगून में उन्होंने जो कंगना रनौत के साथ किसिंग सीन किया था उसकी क्या मेमोरीज हैं. इसके जवाब में शाहिद ने कहा कि आपने इतना अचानक ये सवाल पूछा कि कुछ याद ही नहीं आ रहा है.
शाहिद ने कहा, 'वैरी रैंडम सवाल है.... बहुत ही रैंडम मैमोरीज हैं..कुछ याद ही नहीं आ रहा है... क्योंकि कीचड़ में था तो इसलिए कीचड़ी... मेरे खयाल से.' आपको बता दें कि 'रंगून' में शाहिद और कंगना ने कीचड़ में एक बेहद इंटेंस सीन शूट किया था. हालांकि फिल्म बॉक्स ऑफिस पर कुछ खास कमाल नहीं दिखा पाई थी. शो के दौरान शाहिद ने ये भी कहा कि उन्होंने विशाल भारद्वाज के साथ तीन फिल्में की हैं जिनमें 'रंगून' उतनी अच्छी नहीं बनी जितनी की 'हैदर' और 'कमीने' बनी थी.
इसी शो में शाहिद से कंगना को लेकर एक और सवाल किया गया जिसका जवाब भी शाहिद ने घुमा फिरा कर दिया. शो में नेहा ने पूछा कि कंगना और करीना में से उन्हें ज्यादा बड़ी दीवा कौन लगी? शाहिद ने इस सवाल का जवाब नहीं दिया.