Shahid Kapoor Mira Rajput Latest Pic: बॉलीवुड एक्टर शाहिद कपूर (Shahid Kapoor) और मीरा राजपूत (Mira Rajput) बी-टाउन में फैंस के फेवरेट कपल हैं. जो अक्सर अपनी केमिस्ट्री को लेकर सुर्खियों में बने रहते हैं. अब हाल ही में शाहिद ने मीरा के साथ एक रोमांटिक तस्वीर शेयर कर उन्हें अपना 'गौरव' बताया है. एक्टर की इस पोस्ट पर उनके फैंस खूब प्यार लुटा रहे हैं.


शाहिद ने शेयर की वाइफ मीरा के साथ रोमांटिक तस्वीर


शाहिद कपूर ने ये मीरा राजपूत के साथ ये प्यार भरी पोस्ट तस्वीर अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर शेयर की है. तस्वीर में शाहिद जहां सूट-बूट डेशिंग लग रहे हैं. वहीं मीरा ऑफ-शोल्डर ब्लैक और ग्रीन गाउन में बेहद खूबसूरत लग रही हैं. मीरा ने अपना ये ग्लैमरस लुक व्हाइट और ग्रीन स्टोन के झुमको और बोल्ड मेकअप के साथ पूरा किया. साथ ही दोनों की केमिस्ट्री इस तस्वीर में चार चांद लगा रही हैं.



फैंस ने यूं लुटाया एक्टर की पोस्ट पर प्यार


इस खूबसूरत तस्वीर में शाहिद कपूर बड़े ही प्यार से अपनी पत्नी को निहारते नजर आ रहे हैं. तस्वीर को पोस्ट करते हुए शाहिद ने कैप्शन भी बहुत ही खास दिया है. उन्होंने लिखा "मेरा गौरव." एक्टर की इस पोस्ट पर उनके फैंस खूब प्यार बरसा रहे हैं. एक यूजर ने इसपर कमेंट करते हुए लिखा - "प्यारा जोड़ी". वहीं दूसरे ने लिखा - "बॉलीवुड की नंबर वन जोड़..ये कबीर सिंह की असली प्रीति".


दो बच्चों के पेरेंट्स हैं मीरा-शाहिद


वहीं इससे पहले ये कपल एक रोमांटिक ब्रंच डेट पर पहुंचा था. जिसकी सेल्फी मीरा राजपूत ने अपनी स्टोरी पर शेयर की खी. बता दें कि मीरा और शाहिद की शादी साल 2015 में हुई थी. अब ये स्टार कपल दो बच्चों  मिशा और बेटे ज़ैन के पेरेंट्स हैं. अक्सर इन दोनों की तस्वीरें भी सोशल मीडिया पर वायरल होती रहती हैं.


ये भी पढ़ें-


Karwa Chauth 2023: करवाचौथ पर अरमान मलिक के लिए दोनों पत्नियों ने रखा व्रत, यूं सजधज कर पति के साथ दिए रोमांटिक पोज