Shahid Kapoor Film Ashwatthama Put On Hold: शाहिद कपूर की मोस्ट अवेटेड फिल्म 'अश्वत्थामा: द सागा कंटीन्यूज' पर रोक लगा दी गई है. फिल्म का बजट 500 करोड़ से ऊपर पहुंच गया था जिसके बाद मेकर्स ने फिल्म को होल्ड कर दिया है. ये फिल्म महान योद्धा अश्वत्थामा की महाकाव्य कहानी को पर्दे पर लाने वाली थी लेकिन अब इसपर ब्रेक लग गया है.


माइथोलॉजिकल एक्शन फिल्म 'अश्वत्थामा: द सागा कंटीन्यूज' को इसी साल मार्च में अनाउंस किया गया था. फिल्म में शाहिद कपूर लीड रोल में नजर आने वाले थे. इस फिल्म का निर्देशन कन्नड़ फिल्म मेकर सचिन बी रवि कर रहे थे. मिड-डे की रिपोर्ट के मुताबिक शाहिद कपूर स्टारर माइथोलॉजिकल फिल्म 'अश्वत्थामा: द सागा कंटीन्यूज' का बजट 500 करोड़ रुपए से ऊपर पहुंच गया था. 


बजट की कमी के चलते होल्ड हुई 'अश्वत्थामा: द सागा कंटीन्यूज'
'अश्वत्थामा: द सागा कंटीन्यूज' को अमेजॉन स्टूडियो के साथ प्रोड्यूसर वासु भगनानी की पूजा एंटरटेनमेंट के बैनर तले बनाया जा रहा था. लेकिन बजट 500 करोड़ रुपए से ज्यादा हो गया और बजट की कमी और लॉजिस्टिक चुनौतियों के चलते ही फिल्म को होल्ड दिया गया है. 


पूजा एंटरटेनमेंट पर कर्ज रहा फिल्म रुकने की बड़ी वजह
रिपोर्ट में प्रोडक्शन टीम के एक सूत्र के हवाले से लिखा गया है, 'प्रोजेक्ट का पैमाना बहुत बड़ा था. सोच कुछ ऐसा बनाने की थी जो इंटरनेशनल फैंटेसी-एक्शन फिल्मों को टक्कर दे सके. अश्वत्थामा को कई देशों में शूट किया जाना था. लेकिन जैसे ही हमने लॉजिस्टिक्स पर काम करना शुरू किया और इंटरनेशनल वेन्यू पर शूटिंग की कैल्कुलेशन की, ये साफ हो गया कि बजट के अंदर रहना एक गंभीर चुनौती होगी. पूजा एंटरटेनमेंट का कर्ज एक और बड़ा फैक्ट बन गया.'


पहले से विवादों में घिरा है 'अश्वत्थामा: द सागा कंटीन्यूज' का प्रोडक्शन हाउस
बता दें कि वासु भगनानी और उनका प्रोडक्शन हाउस पूजा एंटरटेनमेंट पहले से ही विवादों में है. प्रोड्यूसर और उनके प्रोडक्शन हाउस पर कई प्रोजेक्ट्स में काम कर चुके आर्टिस्ट्स की बकाया फीस ना लौटाने का आरोप है.


ये भी पढ़ें: शाहरुख खान-थलापति विजय को पछाड़ अल्लू अर्जुन बने भारत के हाइएस्ट पेड एक्टर, 'पुष्पा 2' के लिए वसूले इतने करोड़