'कबीर सिंह' फिल्म की कंट्रोवर्सी पर बोले Shahid Kapoor- सवाल उठाने वालों को दर्शकों ने जवाब दिया
बीती रात मुंबई में आयोजित आईफा अवॉर्ड में शाहिद कपूर ने शिरकत की. यहां पर शाहिद कपूर अपनी फिल्म कबीर सिंह की सफलता और उसे लेकर हुई कंट्रोवर्सी के बारे में बात की.
!['कबीर सिंह' फिल्म की कंट्रोवर्सी पर बोले Shahid Kapoor- सवाल उठाने वालों को दर्शकों ने जवाब दिया Shahid Kapoor Talks About Kabir Singh Success, watch video 'कबीर सिंह' फिल्म की कंट्रोवर्सी पर बोले Shahid Kapoor- सवाल उठाने वालों को दर्शकों ने जवाब दिया](https://static.abplive.com/wp-content/uploads/sites/2/2019/09/19142259/BeFunky-collage-34.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
नई दिल्ली: शाहिद कपूर की फिल्म कबीर सिंह ने सिनेमाघरों में रिकॉर्ड तोड़ कमाई की थी. इसके बाद से ही शाहिद से दर्शकों की उम्मीदे बढ़ गई हैं. शाहिद ने कबीर सिंह को मिल रहे प्यार के लिए दर्शकों को शुक्रिया कहा है.
बीती रात आईफा अवॉर्ड में पहुंचे शाहित कपूर ने कबीर सिंह को लेकर कहा, ''मैं 15-16 साल से काम कर रहा हूं. आगे भी ऐसे ही करुंगा. फिल्म ने बहुत अच्छा प्रदर्शन किया. मैं बहुत खुश हूं कि लोगों ने इसे पसंद किया. जिन्होंने समर्थन किया उन्हें भी बहुत बहुत शुक्रिया. मैं रिलीज से पहले बहुत नर्वस था क्योंकि ओरिजिनल फिल्म हिट हुई थी और उसे लोगों ने काफी पसंद किया था. मुझे लगा कि क्या मैं उस रोल के साथ न्याय कर पाउंगा या नहीं. मैं बहुत खुश हूं. मेरी कोशिश रहेगी कि अगली फिल्म जो भी करुं वो अच्छी फिल्म हो. अब अगर लोग मुझसे उम्मीद करते हैं तो मैं उन्हें कुछ अच्छा दे पाऊं यही प्रयास रहेगा.''
कबीर सिंह के विषय पर काफी बहस भी हुई थी. इस पर शाहिद ने कहा, ''जिन्हें जवाब चाहिए उन्हें दर्शकों ने दे दिया है. हर किसी को अपनी बात कहने का अधिकार है. दर्शकों ने ये दिखा दिया कि उन्हें क्या पसंद है और क्या नहीं. एक्टर और दर्शकों का एक स्ट्रॉंग बॉन्ड होता है उसके बीच कोई नहीं आ सकता. मुझे कबीर सिंह के समय यही लगा.''
देखें: आईफा अवॉर्ड में शाहित कपूर ने और क्या-क्या कहा
![IOI](https://cdn.abplive.com/images/IOA-countdown.png)
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)
![शिवाजी सरकार](https://feeds.abplive.com/onecms/images/author/5635d32963c9cc7c53a3f715fa284487.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=70)