Shahid kappoor on Bollywood Camp: बॉलीवुड एक्टर शाहिद कपूर इन दिनों अपनी लेटेस्ट रिलीज फल्म 'तेरी बातों में ऐसा उलझा जिया' को लेकर सुर्खियों में बने हुए हैं. शाहिद के साथ इस फिल्म मे कृति सेनन लीड रोल में नजर आईं हैं. बड़े पर्दे पर रिलीज होने के बाद से ये फिल्म कलेक्शन के मामले में काफी अच्छा प्रदर्शन कर रही है. इस फिल्म मे कृति सेनन के रोल को भी खूब तारीफें की जा रही है. फैंस को एक्ट्रेस का रोल काफी पसंद आया है. अपनी फिल्म पर फैंस के रिएक्शन को लेकर शाहिद कपूर काफी खुश हैं. इसी बीच शाहिद ने बॉलीवुड में जगह बनाने से लेकर वहां टिके रहने के दौरान सामने आई मुश्किलों पर बात की है. एक्टर ने 'बॉलीवुड कैंप' पर बात करते हुए बताया कि जब कोई आउटसाइडर बॉलीवुड में कदम रखता है तो उसके साथ क्या-क्या होता है. 


बॉलीवुड कैंप ने सताया 
हाल ही में एक्टर नेहा धूपिया के शो 'नो फिल्टर' पर पहुंचे थे. शो पर एक्टर ने बेबाकी से बात रखते हुए बॉलीवुड कैंप पर अपना गुस्सा जाहिर किया है. अपने इस इंटरव्यू में एक्टर ने नेहा से बात करते हुए बताया है कि जब वो बॉलीवुड में आए थे तब उनके साथ इंडस्ट्री में कैसे सुलूक किया गया था. किस तरह से उन्हें आउटसाइडर फील कराया गया था. शाहिद के इस इंटरव्यू में कही गई हर एक लाइन और तर्क पर एक्ट्रेस नेहा ने भी सहमती जताई थी. 






शाहिद के साथ बॉलीवुड में क्या हुआ
अपने इंटरव्यू में शाहिद ने उस समय की बात की जब वो इंडसट्री में स्ट्रगल कर रहे थे और काम की तलाश में इधर-उधर भटक रहे थे. एक्टर ने कहा कि पहली बात तो मैं मुंबई से नहीं था. मैं दिल्ली से था, और ये बात तो साफ है कि दिल्ली और मुंबई के लहजे में काफी फर्क होता है. एक्टर ने कहा कि शायद मुझमें बॉलीवुड कैंप में फिट होने वाली कोई बात नहीं थी. मेरे साथ बॉलीवुड इंडस्ट्री में काफी समय तक बुरा व्यवहार किया गया, मुझे इस इंडस्टट्री में टके रहने के लिए काफी कुछ झेलना पड़ा है. क्योंकि इन बॉलीवुज कैंप वालों को बर्दाश्त ही नहीं है किसी आटउटसाइडर की एंट्री. ये सब अपना खुद का ग्रुप बना कर रखते हैं. चाहे एक्टर हो, डायरेक्टर हों, या फिल्म प्रोड्यूसर हों. इन सब का एक अपना ग्रुप बना हुआ है. यही पर फिल्में बांटी जाती है, जिनकी खबर हम कर पहुंचती ही नहीं है. 


बचपन के फॉर्मुले ने बढ़ाया आत्मविश्वास
इस सिचुएशन से निपटने के लिए एक्टर ने अपने बचपन के फॉर्मुले का इस्तेमाल किया. एक्टर ने बताया कि जब वो छोटे थे तब उनका परिवर एक किराए के घर में रहा करता था. इसकी वजह से हर 11 महीने में उन्हें घर खाली करक नए घर मे शिफ्ट होना पड़ता था. हर बार नई जगह में एडजस्ट करना एक्टर के लिए काफी मुश्किल हो जाता था. एक्टर ने बताया कि हर सोसइटी में बच्चों ने अपने अलग ग्रुप बना कर रखे हुए थे. इसमें वो नए लोगों को नई आने देते थे. लेकिन कुछ समय बाद मैं अपनी जगह उनसब के बीच खुद ही बना लेता था. एक्टर ने कहा बस इसी तरह से बिना हार माने मैंने अपनी जगह बॉलीवुड में बनाई है. सभी स्ट्रगलर्स को एडवाइस देते हुए एक्टर ने कहा कि बस तुम डटे रहो मेरी तरह. कोई तुम्हे बुली करे तो तुम भी उसे बुली करो. अपने अंदर आत्मविश्वास बढ़ाओ. इसके बाद सफलता तुम्हारी ही होगी. 


ये भी पढ़ें: 'मैं और ऋषि कपूर साथ मिलकर करते थे लड़कियों पर डिस्कशन...' प्रेम चोपड़ा ने खोले राज