जानिए बेटी मीशा का पहला जन्मदिन कहां सेलिब्रेट करने की प्लानिंग कर रहे हैं शाहिद कपूर
तमाम व्यस्तताओं के बीच वह अपनी बेटी मीशा कपूर का पहला जन्मदिन देश के बाहर मनाने के लिए समय निकालेंगे.
![जानिए बेटी मीशा का पहला जन्मदिन कहां सेलिब्रेट करने की प्लानिंग कर रहे हैं शाहिद कपूर Shahid Kapoor To Take Daughter Misha On A Vacation For Her First Birthday जानिए बेटी मीशा का पहला जन्मदिन कहां सेलिब्रेट करने की प्लानिंग कर रहे हैं शाहिद कपूर](https://static.abplive.com/wp-content/uploads/sites/2/2017/08/01084907/shahid-instagram_640x480_71500025428.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
मुंबई: बॉलीवुड अभिनेता शाहिद कपूर इन दिनों जाने माने फिल्ममेकर संजय लीला भंसाली के निर्देशन में बन रही फिल्म 'पद्मावती' की शूटिंग में व्यस्त हैं. लेकिन तमाम व्यस्तताओं के बीच वह अपनी बेटी मीशा कपूर का पहला जन्मदिन देश के बाहर मनाने के लिए समय निकालेंगे.
बता दें कि शाहिद और उनकी पत्नी मीरा की बेटी मीशा 26 अगस्त को एक साल की हो जाएगी.
शाहिद ने शनिवार रात को मुंबई में एक पुरस्कार समारोह से इतर कहा, "(मीशा के जन्मदिन के समय) शायद हम देश में नहीं होंगे. मैं वह समय परिवार के साथ बिताऊंगा."
आपको बता दें कि पिछले महीने शाहिद कपूर जब आईफा अवॉर्ड समारोह अटेंड करने न्यूयॉर्क पहुंचे तो उनके साथ मीशा भी थीं. एयरपोर्ट से बेटी के साथ शाहिद की बहुत ही क्यूट तस्वीर देखने को भी मिली थी.
अक्सर ही शाहिद अपनी इस प्यारी सी बेटी की तस्वीरें और वीडियो अपने इंस्टाग्राम पर शेयर करते रहते हैं. यहां देखिए-
And she learns how to clap. 🔥🔥🔥 A post shared by Shahid Kapoor (@shahidkapoor) on
Pool time with missy. #besttimes A post shared by Shahid Kapoor (@shahidkapoor) on
![IOI](https://cdn.abplive.com/images/IOA-countdown.png)
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)
![शंभू भद्र](https://feeds.abplive.com/onecms/images/author/fdff660856ace7ff9607d036f59e82bb.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=70)