Shahid Kapoor Deva: देवा में कैसा है शाहिद कपूर का कैरेक्टर? एक्टर बोले- मेरे करियर की सबसे चैलेंजिंग मूवी
Shahid Kapoor Deva: शाहिद कपूर देवा लेकर आ रहे हैं. फैंस उनकी देवा के लिए बहुत एक्साइटेड हैं. फिल्म 31 जनवरी को रिलीज होगी. फिल्म का टीजर रिलीज हो गया है.
Shahid Kapoor Deva: एक्टर शाहिद कपूर ने अपनी अपकमिंग फिल्म 'देवा' को लेकर चर्चा में हैं. हाल ही में फिल्म का टीजर रिलीज किया गया. शाहिद ने इस फिल्म को अपने करियर की सबसे चैलेंजिंग मूवी बताया है.
एक्टर ने बताया कि ये फिल्म उन्हें ऐसे तरीके से आगे ले जाती है, जिसका उन्होंने पहले कभी एक्सपीरियंस नहीं किया. शाहिद ने ये भी बताया कि ये फिल्म एक ही किरदार के दोहरेपन को गहराई से दर्शाती है.
कैसा है देवा में शाहिद का कैरेक्टर?
अपने किरदार के बारे में बात करते हुए शाहिद ने कहा, 'मुंबई के देवा का पागलपन मुंबई के पागलपन को दर्शाता है. किरदार का नाम देव है, लेकिन इसमें एक 'ए' भी है, जो उसे देवा बनाता है. हम सभी के अंदर दो पहलू होते हैं- एक देव और एक असुर. ये फिल्म एक किरदार के द्वंद्व को दर्शाता है. मुंबई काफी हद तक ऐसी ही है- इसमें खूबसूरती है, लेकिन इसमें एक अलग पहलू भी है. यही विरोधाभास मुंबई को उसका अनूठा आकर्षण देता है.'
उन्होंने कहा, "ये फिल्म लोगों के लिए है. हमने इसे फैंस को ध्यान में रखकर बनाया है, जो उनकी जिंदगी और एक्सपीरियंस के इर्द-गिर्द घूमती है. ये एक ऐसी कहानी है जो सभी को पसंद आएगी."
View this post on Instagram
उन्होंने आगे कहा, "सालों से लोग मुझसे एक ऐसी फिल्म बनाने के लिए कह रहे हैं, जो लोगों को जोड़े. ये मेरी जर्नी का अगला चरण है- लोगों के लिए गढ़ा गया एक किरदार. एक एक्टर के तौर पर ये मेरे लिए सबसे चुनौतीपूर्ण फिल्मों में से एक रही है. लेकिन मैं इसके बारे में ज़्यादा कुछ नहीं बताना चाहता. इसे 31 जनवरी को देखें, और आप देखेंगे कि हम सभी में एक देव है. ये एक दिल को छू लेने वाली, खूबसूरत फिल्म है, और मैं वादा कर सकता हूं कि फैंस इसे पूरा एंजॉय करेंगे."
मालूम हो कि ज़ी स्टूडियोज़ और रॉय कपूर फिल्म्स ने इस निर्मित किया है. देवा का मोस्ट अवेटेड टीजर रविवार को रिलीज किया गया. बिना किसी डायलॉग के टीजर में शाहिद की स्पेशल स्टाइल को दिखाया गया है. साथ ही एक्शन और डांस सीक्वेंस में भी शाहिद ने धमाल मचा दिया. मलयालम फिल्म निर्माता रोशन एंड्रयूज द्वारा निर्देशित देवा 31 जनवरी को रिलीज होगी.
ये भी पढ़ें- बिपाशा बसु ने पति Karan Singh Grover को कर दिया था किस करने से मना, मीका सिंह को हुआ था भारी नुकसान