Shahid Kapoor On His Kids: शाहिद कपूर बॉलीवुड के टैलेंटेड एक्टर्स में शामिल हैं. हाल ही में शाहिद (Shahid Kapoor) की सीरीज ‘फर्जी’ (Farzi) ओटोटी पर रिलीज हुई थी. इस शो को काफी पसंद किया गया है. वहीं ‘फर्जी’ की सफलता एंजॉय कर रहे शाहिद कपूर ने एक लेटेस्ट इंटरव्यू में अपने बच्चों मीशा कपूर (Misha Kapoor) और बेटे जैन कपूर (Zain Kapoor) के बारे में बात की. ‘कबीर सिंह’ एक्टर ने कहा कि वे अपने बच्चों के लिए नॉर्मल लाइफ स्टाइल चाहते हैं. शाहिद ने यह भी कहा कि जैसे-जैसे उनके बच्चे बड़े होते जा रहे हैं उन्हें उनके प्रोफेशन के बारे में पता चल रहा है.
बच्चों के लिए नॉर्मल लाइफ स्टाइल चाहते हैं शाहिद
इंडियन एक्सप्रेस को दिए एक इंटरव्यू में शाहिद ने कहा, "ईमानदारी से माता-पिता के रूप में ये मेरी ड्यूटी है कि मैं अपने बच्चों को जितना हो सके नॉर्मल लाइफ स्टाइल दूं. मैं निश्चित रूप से कुछ चीजों को नहीं बदल सकता हूं लेकिन मैं वह सब कुछ करूंगा जो उन्हें उसके करीब ले जाए. यही फेयर है. जब आप एक एक्टर बन जाते हैं तो आपको बाद में पता चलता है कि मेरी वजह से इतनी दिक्कतें हो रही हैं. मैं उन्हें जितना पॉसिबल होगा उतनी नॉर्मल सिचुएशन दूंगा. मैं खुद नॉर्मल लाइफ के लिए तरसता हूं. मुझे लगता है कि जीवन में सिंपल चीजों की बहुत अहमियत है. यह आपको बिल्कुल नॉर्मल महसूस कराता है"
शाहिद ने इंटरव्यू के दौरान ये भी शेयर किया कि अब उनके बच्चे ये समझ रहे हैं कि उनके पिता एक्टर हैं. शाहिद ने कहा, “बडे हो रहे हैं तो अब पता चल रहा है. यह ऐसा ही है और मुझे लगता है कि इसे किसी दिन होना ही था.
शाहिद ने मीरा से 2015 में की थी शादी
शाहिद ने 7 जुलाई 2015 को दिल्ली में एक इंटीमेट वेडिंग में मीरा राजपूत के साथ शादी की थी. बॉलीवुड के मोस्ट लविंग कपल में से एक शाहिद और मीरा दो बच्चों के पैरेंट्स हैं. बेटी मीशा कपूर और बेटा ज़ैन कपूर. मीशा का जन्म 2016 में हुआ था और 2018 में कपल ने अपने बेटे ज़ैन कपूर का वेलकम किया था. पिछले साल शाहिद और मीरा ने अपनी शादी की सातवीं एनिवर्सरी सेलिब्रेट की थी.
शाहिद कपूर वर्क फ्रंट
शाहिद जल्द डायरेक्टर अली अब्बास जफर की अपकमिंग एक्शन फिल्म ‘ब्लडी डैडी’ में नजर आएंगे. फिल्म की ऑफिशियल रिलीज की तारीख का अभी भी इंतजार है. वहीं शाहिद को आखिरी बार राज और डीके द्वारा निर्देशित थ्रिलर वेब सीरीज ‘फर्जी’ में देखा गया था. फ़र्ज़ी में विजय सेतुपति, राशी खन्ना, के के मेनन, भुवन अरोरा, रेजिना कैसेंड्रा और अमोल पालेकर ने भी महत्वपूर्ण भूमिकाएं निभाईं थी. क्राइम थ्रिलर से शाहिद और विजय ने डिजिटल डेब्यू किया था और ये प्राइम वीडियो पर स्ट्रीम हुई थी.
यह भी पढ़ें- Ranbir Kapoor का खुलासा पत्नी Alia Bhatt से बोला था झूठ, कहा- 'लेकिन अब मैं पत्नीव्रता बन गया हूं...'