नई दिल्ली: बॉलीवुड अभिनेता शाहिद कपूर की पत्नी मीरा कपूर के पापा का आज 60वां जन्मदिन है. ऐसे में मीरा ने सोशल मीडिया के जरिए अपने पापा को बेहद खूबसूरत अंदाज में बर्थडे विश किया है. इसके लिए मीरा ने अपने इंस्टाग्राम पर अपने पापा की काफी सारी कैंडेड तस्वीरें साझा की हैं. तस्वीरों को शेयर करते हुए मीरा ने लिखा है, "हैप्पी 60 पापा हमने आपसे प्यार करना, प्रार्थना करना, आगे बढ़ना, शुक्रिया करना और जीना सीखा है." इस खूबसूरत कैप्शन के साथ मीरा ने दिल का इमोजी भी बनाया है.
मीरा ने अपनी शादी की एल्बम से कुछ खास तस्वीरें शेयर की हैं. दिलचस्प बात ये हैं कि इस पोस्ट में मीरा, शाहिद कपूर और उनकी बेटी मीशा सभी की तस्वीरें हैं. मीरा घर की हर छोटी बड़ी खुशी को बेहद प्यार से सेलिब्रेट करती हैं. पिछले दिनों दिवाली भी उन्होंने अपने पूरे परिवार के साथ सेलिब्रेच की थी.
पापा के बर्थडे पर मीरा दिल्ली में ही हैं. हाल ही में वो अपने दोनों बच्चों के साथ मुंबई से दिल्ली आते स्पॉट हुई थीं. बता दें कि मीरा और शाहिद की जोड़ी बी टाउन की सबसे लोकप्रिय जोड़ियों में से हैं. सितंबर में ही मीरा ने अपने बेटे जैन कपूर को जन्म दिया है. दूसरे बच्चे के जन्म के बाद मीरा ने बहुत तेजी से अपने बॉबी को मेंटेन कर लिया है.
अक्सर ही मीरा शाहिद और दोस्तों के लंच, डिनर और पार्टीज में दिखाई देती हैं. सोशल मीडिया पर उनकी इस दौरान की काफी सारी तस्वीरें सामने आती रहती हैं. इसके साथ ही मीरा खुद भी सोशल मीडिया पर काफी एक्टिव रहती हैं.